नई दिल्ली: कोरोना काल मे बाधित हुई शिक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई को निर्देश जारी किया है कि 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं तक का पाठ्यक्रम घटाया जाए. जिसके बाद सीबीएसई ने 9वीं से 12वीं तक के पाठ्यक्रम को 30 फीसदी तक घटाने का आदेश जारी किया है. माना जा रहा है सीबीएसई का यह फैसला साल 2020-21 में होने वाली परीक्षा पर लागू होगा.


गौरतलब है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों के ना खुल पाने के कारण शिक्षा व्यवस्था पर काफी प्रभाव पड़ा है. स्कूलों के बंद होने के कारण शिक्षा के समय में भी कमी आई है. जिसको ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए 9वीं-12वीं का पाठ्यक्रम संशोधित करने का निर्णय लिया है.


मूल अवधारणाओं (Core Concepts) को बनाए रखते हुए पाठयक्रम को यथांसभव 30 फीसदी तक कम कर दिया गया है. यह घटाया गया पाठ्यक्रम वर्षांत बोर्ड परीक्षाओं और आतंरिक मुल्यांकन के लिए निर्धारित विषयों का हिस्सा नहीं होगा. विद्यालय प्रमुख और अध्यापक विभिन्न विषय संयोजित करने के लिए विद्यार्थियों को घटाई गई विषय-वस्तु की भी व्याख्या करना सुनिश्चित करेंगे.


सीबीएसई के मुताबिक सम्बद्ध विद्यालयों में वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर और एनसीईआरटी के अन्य इनपुट भी अध्यापन शिक्षण का भाग होंगे.


विद्यालय प्रारम्भिक कक्षाओं (Elementary Classes) I-VIII के लिए एनसीईआरटी द्वारा विनिर्दिष्ट वैकल्पिक शैक्षणिक कैलेंडर और अधिगम निष्कर्षों का अनुसरण करेंगे. सीबीएसई ने संशोधित पाठ्यक्रम सीबीएसई की शैक्षणिक वेबसाइट www.cbseacademic.nic.in पर अपलोड कर दिया है.


यह भी पढ़ें:


दुश्मन से मुकाबले को तैयार है 'लद्दाख स्काउट्स', कारगिल युद्ध में दिखा चुके हैं अपनी ताकत के जौहर