Flipkart On Acid Sell: दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में 17 साल की स्कूल छात्रा पर हुए एसिड अटैक मामले में फ्लिपकार्ट की ओर सफाई आई है. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा है कि संबंधित विक्रेता को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है और हम मामले में जांच से संबंधित अधिकारियों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं. इसके अलावा, केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से उसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर तेजाब की बिक्री को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है.


फ्लिपकार्ट से अगले सात दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. यह रिपोर्ट आई है कि दिल्ली के द्वारका इलाके में लड़की पर तेजाब हमले में इस्तेमाल तेजाब फ्लिपकार्ट से खरीदा गया था. इस रिपोर्ट के बाद प्राधिकरण ने स्पष्टीकरण मांगा है. इससे पहले दिन में, दिल्ली महिला आयोग ने दो ई-कॉमर्स कंपनियों को कथित रूप से तेजाब की बिक्री की अनुमति देने के लिये नोटिस जारी किया था. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी फ्लिपकार्ट को नोटिस जारी किया था.


सीपीसीए ने फ्लिपकार्ट से क्या कहा?


सूत्रों के मुताबिक चिट्ठी में प्राधिकरण ने कहा है कि उसके संज्ञान में आया है कि हाल ही में दिल्ली में तेजाब हमले के एक मामले में आरोपी ने फ्लिपकार्ट से तेजाब खरीदा था. मीडिया रिपोर्ट के आधार पर प्राधिकरण ने कहा कि ऐसा लगता है कि फ्लिपकार्ट पर तेजाब को आसानी से और बिना किसी नियंत्रण के बेचने की अनुमति दी जा रही है. सूत्रों के अनुसार, सीसीपीए ने फ्लिपकार्ट से इस मामले में 7 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है. साथ ही कंपनी को जवाब के साथ जरूरी दस्तावेज भी उपलब्ध कराने को कहा गया है.


पुलिस सूत्रों ने क्या कहा?


पुलिस सूत्रों का कहना है कि अभी तक की जांच में ये प्रतीत होता है कि जो तेजाब छात्रा पर डाला गया है, वह नाइट्रिक एसिड था. इसकी पुष्टि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही की जाएगी. वहीं छात्रा को 8 प्रतिशत बर्न इंजरी आई है. उसकी दोनों आंखों में एसिड गया है, जिससे दोनों आंख क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि उसकी आंखों को कितना नुकसान, यह डॉक्टर ही बता पाएंगे. डॉक्टरों का कहना है कि 2 से 3 दिन बाद पता चल पाएगा कि पीड़िता की आंखों को कितना नुकसान पहुंचा है.


ये भी पढ़ें: Delhi Acid Attack: दिल्ली पुलिस ने फ्लिपकार्ट को भेजा नोटिस, जानें अब कैसी है एसिड अटैक पीड़िता की हालत