नई दिल्ली: अपने बड़े चुनावी वादे को पूरा करने की दिशा में कदम उठाते हुए केजरीवाल कैबिनेट ने बसों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला लिया है. दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि डीटीसी और डीआईएमटीएस की 6350 बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. हर बस में 3 कैमरे लगेंगे. ये कैमरे निर्भया फंड से लगवाए जाएंगे.
इसके लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट का अनुमानित खर्च 140 करोड़ है. सरकार के सूत्रों ने दावा किया कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में इस योजना को पूरा करने का लक्ष्य है.
फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर डीटीसी की 200 बसों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान महिला सुरक्षा के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा किया था.