नई दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में 2 नवंबर को हुए घटनाक्रम के 2 नए सीसीटीवी वीडियो सामने आए हैं. सीसीटीवी वीडियो में लॉकअप के बाहर जिप्सी में आग लगी हुई दिखाई दे रही है. साथ ही इलाके की डीसीपी मोनिका भारद्वाज और पुलिसकर्मी भागते हुए दिखाई दे रहे हैं.


करीब 150 मीटर दूरी पर लगे कैमरे ने 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट में हुई घटना को रिकॉर्ड कर लिया. जिसका वीडियो शुक्रवार की जारी हुआ. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि वकील किस तरह से पुलिस कर्मियों के पीछे भाग रहे हैं. इसके अलावा पुलिस कर्मियों पर पत्थर और ईंटों से किया गया हमला भी साफ दिखाई दे रहा है. सूत्रों की माने तो सीसीटीवी का एग्जेक्ट टाइम 4 बजकर 19 मिनट है.


जानकारी के मुताबिक वकीलों ने 3 बजकर 30 मिनट से लेकर 4 बजे के बीच में वहां खड़ी बाइक में आग लगाई और लॉकअप के अंदर धुंआ किया. जिसके बाद एडिशनल डीसीपी ने कैदियों को दूसरे लॉकअप में शिफ्ट किया गया.


सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि जैसे ही मोनिका भारद्वाज और उनका स्टाफ लॉकअप के बाहर पहुंचा वकीलों ने उन पर हमला कर दिया. वीडियो में मोनिका भारद्वाज वकीलों के हाथ जोड़ती हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद भी जब वकील नहीं माने तो पुलिस को हालत पर काबू पाने के लिए गोली चलानी पड़ी.


क्या था पूरा मामला-


शनिवार को तीस हजारी कोर्ट में वकील की गाड़ी पार्किंग को लेकर विवाद शुरू हुआ. जिसके बाद जब पुलिस ने वकील को गिरफ्तार करने की कोशिश की बात झड़प तक पहुंच गई. इन दौरान दिल्ली पुलिस की और से हालात पर काबू पाने के लिए फायरिंग की गई. जिसमें दो वकील गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद वकील भड़क गए और उन्होंने पुलिस की जीप और आस-पास खड़े वाहनों में आग लगा दी.