Bipin Rawat Death: दो मिनट का मौन रख मानवाधिकार आयोग ने CDS बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि, कहा- मानवाधिकारों को लेकर बेहद सजग थे
Bipin Rawat Death: मानवाधिकार आयोग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "एनएचआरसी, हवाई दुर्घटना में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत और अन्य सभी को कुछ पल का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करता है."
CDS Bipin Rawat Chopper Crash: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने प्रधान रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल बिपिन रावत को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि वह मानवाधिकारों को लेकर बेहद सजग थे. भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सेना के 11 अन्य अधिकारियों की बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई.
मानवाधिकार आयोग ने थल सेना प्रमुख रह चुके 63 वर्षीय सैन्य अधिकारी को बृहस्पतिवार को श्रद्धांजलि दी. आयोग ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "एनएचआरसी, हवाई दुर्घटना में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत और अन्य सभी को कुछ पल का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करता है."
NHRC, India by observing two minutes silence pays homage to late Gen Bipin Rawat & all those who lost life in the tragic air crash alongwith him: Also pays tribute to the memory of Gen Rawat, who shared a deep concern for human rights & attended various programs of the Commission pic.twitter.com/Zr3X60isAG
— NHRC India (@India_NHRC) December 9, 2021
भूटान नरेश ने भी श्रद्धांजिल दी
भूटान नरेश जिग्मे खेसर वांगचुक ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 11 अन्य को श्रद्धांजलि दी. भारतीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
भारतीय अधिकारियों ने बताया कि भूटान नरेश के पिता जिग्मे सिंग्ये वांगचुक ने भी जनरल रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य को श्रद्धांजलि दी. अधिकारी ने बताया, भूटान नरेश और उनके पिता ने शोकाकुल परिवारों, भारत की जनता और सरकार को संवेदना संदेश भेजा है. अपने करियर के दौरान जनरल रावत कई बार भूटान यात्रा पर गए थे और देश के शीर्ष नेतृत्व से उनके संबंध बहुत अच्छे थे.