CDS Bipin Rawat Death: तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) का अंतिम संस्कार आज दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर श्मशान गृह में होगा. इस बीच भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने हेलिकॉप्टर हादसे की जांच के लिए एक ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया है. साथ ही वायुसेना ने बेबुनियाद अटकलों से भी बचने की सलाह दी है.
भारतीय वायुसेना ने क्या कहा है?
भारतीय वायुसेना ने कहा है, 8 दिसंबर को हुई दुखद हेलीकॉप्टर दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए एक ट्राई सर्विस कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया गया है. जांच तेज़ी से पूरी की जाएगी और तथ्य सामने आएंगे. तब तक मृतकों की गरिमा का सम्मान करने के लिए बेबुनियाद अटकलों से बचा जा सकता है.
सीडीएस रावत का अंतिम संस्कार आज
बता दें कि तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार आज दिल्ली कैंट के बरार स्क्वायर श्मशान गृह में होगा. इससे पहले दोपहर 2 बजे अंतिम यात्रा निकलेगी. हादसे में बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत का भी निधन हुआ था. इससे पहले कल दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनरल बिपिन रावत समेत सभी 13 शहीदों को दी श्रद्धांजलि दी और परिजनों से भी मुलाकात की. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल और तीनों सेना प्रमुखों ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.