General Bipin Rawat Death Reactions: देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया. इस दुर्घटना में जनरल रावत की पत्नी मधुलिका रावत ने भी अपनी जान गंवा दी. हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार कुल 14 में से 13 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है. जबकि दुर्घटना में घायल ग्रुप कैप्टन वरुन सिंह का इलाज किया जा रहा है. जनरल रावत के निधन से देश दुखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं ने दुख व्यक्त किया है.
सीडीएस रावत समेत 13 लोगों के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया. उन्होंने ट्वीट किया, "तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश से मैं बेहद दुखी हूं, जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के अन्य लोगों को खो दिया. इन्होंने भारत की कड़ी मेहनत के साथ सेवा की. मेरी संवेदनाएं जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के साथ हैं."
गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस दुखद घटना पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "हमने अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को एक हादसे में खो दिया है, ये देश के लिए एक बेहद दुखद दिन है. वो एक बेहद हिम्मतवाले सोल्जर थे, जिन्होंने अपनी मातृभूमि की सेवा परम भक्ति से की. उनके उदाहरणात्मक योगदान और कमिटमेंट को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है. मुझे गहरा दुख हुआ है."
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "मैं जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. यह एक अभूतपूर्व त्रासदी है और इस मुश्किल घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. बाकी अन्य लोग जिन्होंने अपनी जान गंवाई है, उनके लिए भी दिल की गहराइयों से संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इस दुख में भारत एक साथ खड़ा है."