Tamil Nadu Helicopter Crash: तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई है. हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे, जिसमें से सिर्फ ग्रुप कैप्टन वरुन सिंह ही जीवित हैं. उनका इलाज चल रहा है. इस घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमाम विपक्षी नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
हेलिकॉप्टर में कौन-कौन सवार थे ?
हादसे के वक्त वायुसेना के एमआई-17वी-5 हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. इनमें CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, एनके जितेंद्र कुमार, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, जेडब्ल्यूओ दास, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, ग्रुप कैप्टन वरुन सिंह और हवलदार सतपाल शामिल थे. हादसे में केवल ग्रुप कैप्टन वरुन सिंह ही जीवित बचे हैं. उनका इलाज किया जा रहा है.
दिल्ली से आज ही गए थे तमिलनाडु
एक स्पेशल एयरक्राफ्ट के ज़रिए बुधवार सुबह करीब 9 बजे जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत नौ लोग दिल्ली से रवाना हुए थे और करीब 11 बजकर 35 मिनट पर एयरफोर्स स्टेशन सुलूर पहुंचे थे. उसके बाद उन्होने आगे के सफर के लिए वायुसेना के हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया.
मंज़िल से 16 किलोमीटर पहले हुई दुर्घटना
करीब 11 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली से आए 9 लोग और पांच क्रू के सदस्य यानी कुल 14 लोग एयरफोर्स स्टेशन सुलूर से वेलिंगटन आर्मी कैंप के लिए हेलिकॉप्टर में बैठकर रवाना हुए. लेकिन वेलिंगटन आर्मी कैंप से करीब 16 किलोमीटर पहले ही हादसा हो गया.
राष्ट्रपति कोविंद, PM मोदी, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री ने क्या कहा ?
हादसे में जनरल रावत समेत 13 लोगों के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने गहरा शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "तमिलनाडु में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश से मैं बेहद दुखी हूं, जिसमें हमने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सेना के अन्य लोगों को खो दिया. इन्होंने भारत की कड़ी मेहनत के साथ सेवा की. मेरी संवेदनाएं जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के साथ हैं."
राहुल गांधी समेत इन विपक्षी नेताओं ने जताया दुख
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, बीएसपी प्रमुख मायावती और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े विपक्षी नेताओं ने दुख जताया है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "मैं जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. यह एक अभूतपूर्व त्रासदी है और इस मुश्किल घड़ी में हमारी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. बाकी अन्य लोग जिन्होंने अपनी जान गंवाई है, उनके लिए भी दिल की गहराइयों से संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इस दुख में भारत एक साथ खड़ा है."
अखिलेश यादव ने लिखा, "कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत जी, उनकी पत्नी एवं 11 अन्य की मृत्यु पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि! जनरल रावत जी के शौर्यपूर्ण जीवन को नमन."
सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की समिति की अहम बैठक हुई. बैठक में सैन्य हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वालों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया और सभी को श्रद्धांजलि दी गई. भारत सरकार के सूत्रों ने ये जानकारी दी. बैठक में पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और एनएसए अजित डोभाल मौजूद रहे
हादसे के बाद जनरल रावत को पहुंचाया गया था अस्पताल
हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बाद बचावकर्मियों ने सीडीएस बिपिन रावत समेत सभी घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया. हालांकि शाम होते होते उनके निधन की खबर आ गई.
इस इलाके में हुई दुर्घटना
दुर्घटना कुन्नूर के पास नंचापा चातरम के कट्टेरिया इलाके में हुई. इलाके में जंगल और पहाड़ होने की वजह से बचाव दल को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ा. हादसा 12 बजकर 20 मिनट पर हुआ था. कई वायरल वीडियो और तस्वीरें दुर्घटना स्थल से सामने आईं, जिनमें लोग हेलिकॉप्टर की आग बुझाते दिखाई दिए.
धूं धूं कर जलता दिखा हेलिकॉप्टर
इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर दुर्घटना की कई वीडियो भी सामने आई, जिनमें धूं धूं कर हेलिकॉप्टर जलता हुआ दिखाई दिया. हेलिकॉप्टर की हालत देखकर ही लग रहा था कि इसमें सवार लोगों का बचना बेहद मुश्किल है. हालांकि दुआओं का दौर जारी था, लेकिन शाम तक 14 में से 13 के निधन की पुष्टि हो गई.
कल शाम दिल्ली पहुंचेगा सभी का शव
जनरल रावत और उनकी पत्नी समेत तमाम 13 लोगों के शव को कल शाम यानी गुरुवार को दिल्ली लाया जाएगा.