सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत अन्य सभी के पार्थिव शरीर को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, मौके पर रक्षा मंत्री और एनएसए मौजूद
CDS Bipin Rawat Death News Live Updates: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर आज मिलिट्री विमान से दिल्ली पहुंच गया है.
LIVE
Background
CDS Bipin Rawat Death News Live Updates: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को आज मिलिट्री विमान से दिल्ली लाया गाया. कल रावत के अंतिम दर्शन के लिए उनका शव उनके आवास पर रखा जाएगा. लोग सुबह 11 से 2 बजे तक रावत को अंतिम सलामी दे पाएंगे. वहीं दो बजे के बाद रावत के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी. पार्थिव शरीरों को शाम 7 बजकर 45 मिनट से श्रद्धांजलि दी जाएगी. शाम साढ़े सात बजे सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर पालम एयरपोर्ट पहुंच जाएगा. इससे पहले सभी के पार्थिव शरीर को नीलगिरी जिले के मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से सुलूर एयरबेस ले जाया गया.
दरअसल कल यानी बुधवार को सीडीएस, जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 लोगों के साथ नीलगिरि हिल्स के वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के स्टाफ कोर्स के संकाय और छात्र अधिकारियों को संबोधित करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मौत हो गई.
हेलिकॉप्टर में कौन-कौन सवार थे ?
इस हादसे के वक्त विमान में वायुसेना के MI-17V-5 हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. इनमें CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, एनके जितेंद्र कुमार, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, जेडब्ल्यूओ दास, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, ग्रुप कैप्टन वरुन सिंह और हवलदार सतपाल शामिल थे. हादसे में केवल ग्रुप कैप्टन वरुन सिंह ही जीवित बचे हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. आइए जानते हैं, इस घटना हर अपडेट...
रक्षा मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस दौरान मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेना के प्रमुखों के अलावा सेना के कई अन्य बड़े अधिकारी मौजूद थे.
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पालम एयरपोर्ट पर पहुंचकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सभी सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेना के प्रमुखों के अलावा सेना के कई अन्य बड़े अधिकारी मौजूद थे.
पालम एयरपोर्ट पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पालम एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेना के प्रमुखों के अलावा सेना के कई अन्य बड़े अधिकारी भी पालम एयरपोर्ट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी है.
राजनाथ सिंह पहुंचें पालम एयरपोर्ट
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का काफिला पालम एयरपोर्ट पहुंच चुका है. यहां पहुंचकर राजनाथ सिंह सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत अन्य सैन्यकर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. तीनों सेनाओं के प्रमुख पालम एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं.
पालम एयरपोर्ट पहुंचे एनएसए
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल पालम एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. पालम एयरपोर्ट पहुंचकर अजीत डोभाल पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं. उनके पहुंचने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वहां पहुंचेंगे. इस दौरान मौके पर तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहेंगे.