सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत अन्य सभी के पार्थिव शरीर को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, मौके पर रक्षा मंत्री और एनएसए मौजूद
CDS Bipin Rawat Death News Live Updates: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर आज मिलिट्री विमान से दिल्ली पहुंच गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. इस दौरान मौके पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेना के प्रमुखों के अलावा सेना के कई अन्य बड़े अधिकारी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पालम एयरपोर्ट पर पहुंचकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत सभी सैन्यकर्मियों के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेना के प्रमुखों के अलावा सेना के कई अन्य बड़े अधिकारी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पालम एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, तीनों सेना के प्रमुखों के अलावा सेना के कई अन्य बड़े अधिकारी भी पालम एयरपोर्ट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का काफिला पालम एयरपोर्ट पहुंच चुका है. यहां पहुंचकर राजनाथ सिंह सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत अन्य सैन्यकर्मियों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. तीनों सेनाओं के प्रमुख पालम एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल पालम एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. पालम एयरपोर्ट पहुंचकर अजीत डोभाल पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं. उनके पहुंचने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वहां पहुंचेंगे. इस दौरान मौके पर तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद रहेंगे.
हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हुए सैन्य कमांडरों का शव पालम एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है. यहां सभी को श्रद्धांजलि दी जा रही है. कुछ देर में पीएम मोदी पालम एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत सभी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. मौके पर पहुंचकर सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे परिवार को सांत्वना दे रहे हैं.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर पालम एयरपोर्ट पहुंच चुका है. उनके साथ 12 अन्य का भी पार्थिव शरीर भी पालम एयरपोर्ट पहुंच चुका है जिनका निधन इस घटना में हुई है. बता दें कि हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत कुल 13 लोगों का निधन हो गया था. इस हेलिकॉप्टर में एक अधिकारी जिंदा बच गए हैं उनका इलाज बेंगलुरू के एक हॉस्पिटल में जारी है.
हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हुए जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के शवों की पहचान कर ली गई है. जानकारी के मुताबिक अभी तक तीन शवों की पहचान हो पाई है. इन तीन शवों में जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल हैं. इन दोनों के अलावा ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर के पार्थिव शरीर की पहचान हो गई है.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल उनके आवास पर जाएंगे. उनके घर पर श्रद्धांजलि देने के लिए कई अन्य लोग भी जाएंगे.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी दिल्ली के पालम एयरपोर्ट जाएंगे. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी रात करीब 9 बजे वहां पहुंचेंगे और जनरल रावत के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाएंगे. इस दौरान मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे.
हादसे में जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बैंगलुरू के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बता दें कि हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में वरुण सिंह जिंदा बच गए थे. इस घटना के दौरान वरुण सिंह भी इसी हेलिकॉप्टर में सवार थे. घटना के वक्त इस हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे जिसमें से 13 का निधन हो चुका है.
सुलूर एयरपोर्ट से जनरल बिपिन रावत समेत सभी 12 पार्थिव शरीर को लेकर विमान दिल्ली के पालम एयरपोर्ट की ओर उड़ान भर चुका है. कुछ देर में यह विमान दिल्ली पहुंच जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक विमान शाम करीब साढ़े सात बजे दिल्ली पहुंचेगा. यहां पहुंचने के बाद उन्हें पालम एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक सीसीएस तय करेगी की अगला सीडीएस कौन होगा. रक्षा मंत्रालय की ओर से सीसीएस का नाम भेजा जाएगा उसके बाद अगले सीडीएस के नाम पर मुहर लगेगी. सूत्रों के मुताबिक़ अगला सीडीएस सर्विंग ऑफ़िसर और रिटायर ऑफ़िसर कोई भी हो सकता है. सूत्रों ने यह भी बताया कि सीनियर मोस्ट ऑफ़िसर ही सीडीएस होगा ऐसा ज़रूरी नहीं है. ऐसे में अब अगले सीडीएस के नाम को लेकर दायरा काफ़ी बढ़ गया है. उच्च पदस्थ सूत्र के मुताबिक़ सीडीएस के नियुक्ति के लिए कोई समय सीमा भी निश्चित नहीं है. सरकार उपयुक्त उम्मीदवार मिलने तक इंतज़ार कर सकती है.
शुक्रवार को सुबह 9 बजे सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर उनके आवास पर ले जाया जाएगा. यहां उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी जिसके बाद अंतिम संस्कार के लिए पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने पालम एयरपोर्ट जाएंगे. शाम 7.30 तक जनरल रावत का पार्थिव शरीर पालम एयरपोर्ट पहुंच जाएगा. उनके साथ अन्य 12 लोगों को पार्थिव शरीर भी रहेगा.
पार्थिव शरीरों को शाम करीब 7 बजकर 45 मिनट से श्रद्धांजलि दी जाएगी. शाम लगभग साढ़े सात बजे सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर पालम एयरपोर्ट पहुंच जाएगा. इससे पहले सभी के पार्थिव शरीर को नीलगिरी जिले के मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से सुलूर एयरबेस ले जाया गया.
तमिलनाडु में स्थानीय लोगों ने सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य कर्मियों के पार्थिव शरीर को ले जाने वाली एंबुलेंस पर फूल बरसाए. इस दौरान वहां मौजूद लोगों की आंखें नम दिखाई दी. एंबुलेंस के जाते वक्त लोग गमजदा दिखाई दे रहे थे.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दुर्घटना का शिकार हुए सभी पार्थिव शरीर को आज शाम दिल्ली लाया जाएगा. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का अस्पताल में इलाज जारी है और उन्हें हरसंभव मदद दी जा रही है. सीडीएस विपिन रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
हेलिकॉप्टर क्रैश पर लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय वायु सेना (IAF) ने सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना की त्रि-सेवा जांच ( Tri-Service Inquiry) के आदेश दिए हैं. जांच का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे. राजनाथ सिंह ने कहा कि कल ही जांच टीम वेलिंगटन पहुंची और जांच शुरू कर चुकी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में मौजूद लोगों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी, निर्मला सीतारमण और अनुराग सिंह ठाकुर शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. बैठक में मौजूद लोगों में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, प्रह्लाद जोशी, निर्मला सीतारमण और अनुराग सिंह ठाकुर शामिल हैं.
हेलिकॉप्टर दुर्घटना के बाद वायुसेना की जांच टीम ने ब्लैक बॉक्स को ढूढ निकाला. दरअसल 'ब्लैक बॉक्स' किसी भी प्लेन का सबसे जरूरी हिस्सा होता है. यह उड़ान के दौरान विमान से जुड़ी सभी तरह की गतिविधियों को रिकॉर्ड करने वाला उपकरण होता है.
जनरल बिपिन रावत के दुर्घटना में मौत होने की वजह से उनके गृह राज्य उत्तराखंड में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है. पूरे प्रदेश में है 3 दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा.
जनरल बिपिन रावत के दुर्घटना में मौत होने की वजह से भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में पासिंग आउट परेड से दो दिन पहले होने वाले कमांडेंट परेड को रद्द कर दी गई है. आज दोपहर को 12:00 बजे तक आईएमए के अफसरों की ओर से कार्यक्रम के बदलाव को लेकर स्पष्ट जानकारी दे दी जाएगी.
आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद में तमिलनाडु के कुन्नूर में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर बयान देंगे. मिली जानकारी के अनुसार राजनाथ सिंह सुबह 11:15 बजे लोकसभा में और उसके बाद राज्यसभा में बयान देंगे.
IAF हेलिकॉप्टर हादसे पर दुख जताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है. बुधवार को उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से उनके जन्मदिन पर किसी भी तरह का आयोजन नहीं करने की अपील की है.
कल हुए हेलिकॉप्टर हादसे में CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 की मौत के बाद सेना के उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल चंडी प्रसाद मोहंती (Army Vice Chief Lt Gen Chandi Prasad Mohanty) ने अपनी दो दिवसीय कतर यात्रा को कम कर दिया और आज वापस दिल्ली आ रहे हैं.
आज दुर्घटना स्थल पर एयरफोर्स चीफ वीआर चौधरी पहुंचे हैं. वहां उन्होंने पूरे इलाके का मुआयना किया और अधिकारियों से कल हुए हादसे के बारे में बातचीत की.
अमेरिका, रूस और पाकिस्तान समेत कई देशों ने बुधवार को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया. अमेरिकी दूतावास ने रावत परिवार और दुर्भाग्यपूर्ण हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. अमेरिकी दूतावास ने एक बयान में कहा कि भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष के रूप में जनरल रावत ने भारतीय सेना में परिवर्तन के एक ऐतिहासिक दौर का नेतृत्व किया.
बैकग्राउंड
CDS Bipin Rawat Death News Live Updates: तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को आज मिलिट्री विमान से दिल्ली लाया गाया. कल रावत के अंतिम दर्शन के लिए उनका शव उनके आवास पर रखा जाएगा. लोग सुबह 11 से 2 बजे तक रावत को अंतिम सलामी दे पाएंगे. वहीं दो बजे के बाद रावत के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होगी. पार्थिव शरीरों को शाम 7 बजकर 45 मिनट से श्रद्धांजलि दी जाएगी. शाम साढ़े सात बजे सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर पालम एयरपोर्ट पहुंच जाएगा. इससे पहले सभी के पार्थिव शरीर को नीलगिरी जिले के मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से सुलूर एयरबेस ले जाया गया.
दरअसल कल यानी बुधवार को सीडीएस, जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य 11 लोगों के साथ नीलगिरि हिल्स के वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज के स्टाफ कोर्स के संकाय और छात्र अधिकारियों को संबोधित करने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान तमिलनाडु के कुन्नूर के पास एक सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मौत हो गई.
हेलिकॉप्टर में कौन-कौन सवार थे ?
इस हादसे के वक्त विमान में वायुसेना के MI-17V-5 हेलिकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे. इनमें CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एनके गुरसेवक सिंह, विंग कमांडर पीएस चौहान, एनके जितेंद्र कुमार, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, जेडब्ल्यूओ दास, स्क्वॉड्रन लीडर के सिंह, एल/नायक विवेक कुमार, एल/नायक बी साई तेजा, ग्रुप कैप्टन वरुन सिंह और हवलदार सतपाल शामिल थे. हादसे में केवल ग्रुप कैप्टन वरुन सिंह ही जीवित बचे हैं. उनका इलाज किया जा रहा है. आइए जानते हैं, इस घटना हर अपडेट...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -