Helicopter Crash: लोकसभा के दिवंगत अध्यक्ष जीएमसी बालयोगी से लेकर आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी सहित कई वीआईपी की पिछले कुछ दशक में देश में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है. प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य लोगों की बुधवार को तमिलनाडु में कुन्नूर के नजदीक एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई.
सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की वायु दुर्घटना में अंतिम बार 22 नवंबर 1963 को मृत्यु हुई थी. लेफ्टिनेंट जनरल दौलत सिंह, एयर वाईस मार्शल ई. डब्ल्यू. पिंटो, लेफ्टिनेंट जनरल बिक्रम सिंह, मेजर जनरल के.एन.डी.नानावती, ब्रिगेडियर एस.आर.ओबेरॉय और फ्लाइट लेफ्टिनेंट एस.एस.सोढ़ी की जम्मू क्षेत्र के पुंछ जिले में चेतक हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से मृत्यु हो गई थी.
रावत जब लेफ्टिनेंट जनरल थे तो दो फरवरी 2015 को नगालैंड के दीमापुर जिले में रंगापहाड़ के पास चीता हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे.
हेलिकॉप्टर दुर्घटना में कई नेता मारे जा चुके हैं
- जून 1980 में दिल्ली में कांग्रेस नेता संजय गांधी की एक हवाई दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. संजय गांधी खुद पेशे से पायलट थे. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सबसे छोटे बेटे पिट्स एस-2ए विमान उड़ा रहे थे जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
- वरिष्ठ कांग्रेस नेता माधव राव सिंधिया कानपुर जा रहे थे जब उनका चार्टर्ड विमान सितंबर 2001 को उत्तर प्रदेश के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें उनकी मृत्यु हो गई थी.
- आंध्रप्रदेश के कुर्नूल से 49 मील दूर हेलिकॉप्टर दुर्घटना में रेड्डी और चार अन्य लोगों की दो सितंबर 2009 को मृत्यु हो गई थी.
- आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले में तीन मार्च 2002 को जीएमसी बालयोगी की एक निजी हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी.
- अरूणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू और चार अन्य की 30 अप्रैल 2011 को राज्य के पश्चिम कामेंग जिले में उस वक्त हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई जब वे तवांग से ईटानगर जा रहे थे.
- उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 31 मार्च 2005 को हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हरियाणा के कृषि मंत्री और ऊर्जा मंत्री ओ. पी.जिंदल की मृत्यु हो गई थी.
- मेघालय के ग्रामीण विकास मंत्री और नौ अन्य की 22 सितंबर 2004 को राज्य की राजधानी से महज 20 किलोमीटर दूर हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.
- अरूणाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री डेरा नाटुंग की आठ मई 2001 को खराब मौसम के कारण हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.
- अरूणाचल प्रदेश में ही 14 नवंबर 1997 को रक्षा राज्यमंत्री एन. वी. एन. सोमू की भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से मृत्यु हुई थी.