Helicopter Crash: पंचतत्व में विलीन हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, भोपाल में परिजनों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई
Tamil Nadu Chopper Crash: भोपाल के बैरागढ़ श्मशान घाट पर वरुण सिंह के पार्थिव शरीर को उनके भाई तनुज सिंह और बेटे रधिमान ने मुखाग्नि दी.
Group Captain Varun Singh Last Rites: तमिलनाडु चॉपर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बुधवार को निधन हो गया था. उनका आज भोपाल में अंतिम संस्कार किया गया. भोपाल के बैरागढ़ श्मशान घाट पर वरुण सिंह के पार्थिव शरीर को उनके भाई तनुज सिंह और बेटे रधिमान ने मुखाग्नि दी. इस मौके पर परिवार के लोगों के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार को वायुसेना के एक विमान से बेंगलुरु से भोपाल पहुंचा था. पूरे राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ आज उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके पार्थिव शरीर को गुरुवार को स्टेट हैंगर भोपाल पहुंचने पर 'गार्ड ऑफ ऑनर' (सलामी गारद) दिया गया था.
ऐ मातृभूमि के सच्चे सेवक
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 17, 2021
तुम्हारे शौर्य को प्रणाम!
माटी के कण-कण को,
तुम पर रहेगा सर्वदा अभिमान!
राष्ट्र सेवा की तुमने जो ज्योत जलाई,
उसको हम सब करते हैं प्रणाम!
शहीद ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह जी के चरणों में भोपाल के वैकुंठ धाम, संत हिरदाराम मुक्तिधाम में श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/1q8qGVmBIe
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प-चक्र अर्पित कर अंतिम विदाई दी. चौहान वरुण सिंह के परिजनों से भी मिले और उन्हें सांत्वना दी.
तमिलनाडु में कुन्नूर के पास आठ दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की मौत हो गई थी. इस हादसे में एकमात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरु के सैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां बुधवार सुबह उनका निधन हो गया था.
ग्रुप कैप्टन दिवंगत वरुण सिंह तमिलनाडु के वेलिंगटन में सेवारत थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चों के अलावा माता-पिता भी हैं. उनके पिता कर्नल (रिटायर्ड) के.पी. सिंह और मां उमा सिंह भोपाल में एयरपोर्ट रोड, सन सिटी कॉलोनी में रहते हैं. सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के निवासी थे. करीब 20 साल पहले उनके पिता ने भोपाल में अपना निवास बनाया था. ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के छोटे भाई तनुज भी नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं.