Agneepath Scheme: क्यों बनाई अग्निपथ गई योजना? चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने बताया
Agneepath Scheme: कांग्रेस निशाना साधते हुए कह रही है कि क्या अग्निवीर शहीदों के खिलाफ भेदभाव सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है? इस बीच CDS जनरल अनिल चौहान ने अग्निपथ को युवाओं के लिए जरूरी बताया है.
Agneepath Scheme: अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल केंद्र सरकार पर हमलावर है. इस बीच प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (CDS) जनरल अनिल चौहान ने कहा कि अग्निपथ सेनाओं में युवाओं की उपस्थिति बनाए रखने की दिशा में किये गये प्रमुख सुधारों में से एक है.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार रविवार (2 जून) को ओडिशा में स्थित भारतीय नौसेना के प्रमुख प्रशिक्षण केंद्र आईएनएस चिल्का में आयोजित एक कार्यक्रम में अग्निवीरों को संबोधित करते हुए प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) ने कहा, ‘‘अग्निपथ योजना का क्रियान्वयन तीनों सेनाओं में युवाओं की उपस्थिति बनाए रखने और कुशल, अनुशासित एवं प्रेरित युवाओं के माध्यम से राष्ट्र निर्माण की दिशा में किये गये प्रमुख सुधारों में से एक है.'' हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा था.
राहुल गांधी ने क्या कहा है?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार (1 जून) को अग्निपथ योजना के खिलाफ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखते हुए कहा कि इस योजना के चलते वीरगति को प्राप्त होने वाले जवानों के परिवारों को दिए जाने वाले लाभ में भेदभाव हो रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में अपवाद जरूरी है क्योंकि वह भारत के सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर हैं और यह मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करता है.''
राहुल गांधी ने क्या लिखा?
राहुल गांधी ने अपना लेटर शेयर करते हुए कहा, ‘‘नियमित सैनिकों की तुलना में हमारे मारे गए अग्निवीरों के परिवारों को दिए जाने वाले लाभों की प्रकृति और सीमा में भेदभाव पर आपको तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह अन्याय है. यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी और ‘इंडिया’ गठबंधन के हमारे सहयोगियों ने ‘अग्निपथ’ योजना का कड़ा विरोध किया है और सरकार बनने पर इसे रद्द करने का वादा किया है.’’
लेटर में राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपसे हस्तक्षेप करने का अनुरोध करता हूं. मैं मानता हूं कि एक राष्ट्रपति आम तौर पर नीति के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है, जो निर्वाचित सरकार का क्षेत्र है. हालांकि, मेरा मानना है कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसमें एक अपवाद हो सकता है. आप भारत के सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर हैं. आपने खुद को भारत के लोगों के कल्याण के लिए समर्पित करने की शपथ ली है.
इनपुट भाषा से भी.