‘देश को सबसे बड़ा खतरा चीन बॉर्डर पर’, ड्रैगन के साथ विवाद पर बोले सीडीएस जनरल अनिल चौहान
CDS On China Dispute: चीन के साथ चल रहे विवाद पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि देश को सबसे बड़ा खतरा चीन की सीमा पर ही है. इसके अलावा उन्होंने किन जगहों पर विवाद है ये भी बताया है.
![‘देश को सबसे बड़ा खतरा चीन बॉर्डर पर’, ड्रैगन के साथ विवाद पर बोले सीडीएस जनरल अनिल चौहान CDS General Anil Chauhan says country’s biggest danger on china border on LAC Dispute ann ‘देश को सबसे बड़ा खतरा चीन बॉर्डर पर’, ड्रैगन के साथ विवाद पर बोले सीडीएस जनरल अनिल चौहान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/17/6428665b6e197ffb13b563eb50dc609e1671270273496426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CDS General Anil Chauhan: भारत चीन के साथ चल रहे विवाद पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा है कि देश को सबसे बड़ा खतरा चीन की सीमा पर है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि लिपुलेख, बड़ाहोती और अरुणाचल प्रदेश में भी चीन के साथ विवाद है. सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने बॉर्डर टूरिज्म का कल्चर बढ़ाने पर भी जोर दिया है. उन्होंने कहा कि अपनी सरहदों को देखने की हर किसी की चाहत होती है, इसलिए बॉर्डर टूरिज्म के कल्चर को बढ़ाना होगा.
उत्तराखंड में सीमा से लगे गांवों में हो रहे पलायन पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा कि प्रदेश के कई गांव वीरान हो गए हैं. हमें संभावना तलाशनी होगी कि क्या ये गांव फिर से आबाद हो सकते हैं. सीमावर्ती गांवों का भी देश की सुरक्षा में अहम योगदान होता है. इसलिए यह जरूरी है कि यहां फिर से आबादी को बसाया जा सके. उन्होंने सीमा क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने की भी पैरवी की. उन्होंने कहा कि हमें यह देखना होगा कि क्या हम वहां सीमा पर्यटन को लोकप्रिय बना सकते हैं. इसके लिए जरूर कदम उठाए जाने चाहिए.
डोकलाम में ढांचे पर लेफ्टिनेंट जनरल कलिता
पूर्वी सैन्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (GOC-in-C) प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल कलिता ने कहा, ‘‘ जहां तक डोकलाम का संबंध है तो आधारभूत ढांचा विकास को लेकर अभी तक कोई नया घटनाक्रम नहीं देखने को मिला है.’’
क्या चीन डोकलाम क्षेत्र के अपने हिस्से में पूरी सक्रियता के साथ सड़क, रोपवे समेत अन्य आधारभूत ढांचे को बना रहा है? इसके जवाब में लेफ्टिनेंट जनरल कलिता ने कहा, ‘‘इसके बाद से यहां एक ‘प्रोटोकॉल’ है, जिसका पालन डोकलाम इलाके में दोनों पक्ष करते हैं और इसके अंतर्गत स्थानीय कमांडरों के बीच नियमित बातचीत होती रहती है ताकि दोनों तरफ कोई नया निर्माण नहीं हो.’’
ये भी पढ़ें: India-China Row: 'चीन ने डोकलाम में नहीं किया है कोई नया इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट', बोले ईस्टर्न आर्मी कमांडर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)