बड़ी खबर: ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी देने की तैयारी में सीडीएससीओ
सीडीएससीओ ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 वैक्सीन के देश में आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने की तैयारी में है.
नई दिल्ली: नए साल पर देश को कोरोना वैक्सीन की सौगात मिल सकती है. केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की विशेषज्ञ समिति ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 रोधी टीके ‘कोविशील्ड’ के भारत में आपात इस्तेमाल की मंजूरी देने की तैयारी में है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.
भारत में तत्काल कोविड-19 वैक्सीन पेश करने की जरूरत के मद्देनजर सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्रोजेनका के साथ कोविशील्ड के निर्माण के लिए भागीदारी की है.
CDSCO expert panel set to recommend approving Oxford COVID-19 vaccine Covishield for emergency use in India: Sources
— Press Trust of India (@PTI_News) January 1, 2021
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के विशेषज्ञों की समिति ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के कोविड-19 टीके ‘कोवैक्सीन’ के आपात इस्तेमाल की अनुमति देने के लिए आज बैठक की.
इससे पहले भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) वी.जी. सोमानी ने संकेत दिया कि भारत में नये साल में कोविड-19 का टीका आ सकता है.
बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, भारत बायोटेक और फाइजर ने डीसीजीआई के समक्ष आवेदन दिया है कि उनके टीके के आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति प्रदान की जाए. ये कंपनियां अनुमति मिलने की प्रतीक्षा कर रही हैं.
कोरोना के नए स्ट्रेन से 4 और लोग हुए संक्रमित, अब तक 29 हुए हैं पॉजिटिव