जम्मू: राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान शहीद
पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार को संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इस दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया है.
![जम्मू: राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान शहीद ceasefire violation by Pakistan along the Line of Control in Rajouri sector जम्मू: राजौरी सेक्टर में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, एक जवान शहीद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/01172350/Pakistan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जम्मू: पाकिस्तान लगातार बॉर्डर पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग कर रहा है. शुक्रवार रात को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद सिपाही का नाम रोहिन कुमार है.
Sep Rohin Kumar, who lost his life in ceasefire violation by Pakistan along the Line of Control in Rajouri sector today. #JammuKashmir pic.twitter.com/dnWUpqhyrz
— ANI (@ANI) August 1, 2020
LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, हथियार बरामद उधर भारतीय सेना ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए हथियार और गोला-बारूद बरामद किए. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, शुक्रवार तड़के लगभग तीन बजे कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर हमें अज्ञात लोगों के हमारी तरफ 600 मीटर की दूरी पर संदिग्ध हरकत का पता चला.
उन्होंने कहा कि घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को सैनिकों द्वारा रोक दिया गया और गोलाबारी भी हुई. उन्होंने कहा कि रोशनी होते ही घुसपैठियों की खोज भी की गई. कालिया ने कहा, रक्त निशान देखे गए हैं. दो एके राइफलें, एक स्नाइपर राइफल, आठ हथगोले और अन्य युद्धक सामग्री बरामद की गई है. तलाशी अभी भी जारी है.
ये भी पढ़ें- आज से हो रहे हैं ये बदलाव, बैंकिंग-फाइनेंस से लेकर ई-कॉमर्स कंपनियों बदल रहे नियम राम जन्मभूमि पूजन में उमा भारती को मिला न्योता, 4 अगस्त शाम तक पहुंच जाएंगी अयोध्या
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)