जम्मू-कश्मीर: भिंबर गली सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद
जम्मू कश्मीर के भिंबर गली सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में सेना के जवान मुदस्सर अहमद शहीद हो गए हैं. इस फायरिंग में एक नौ साल की लड़की की भी मौत हो गई है. शहीद जवान पुलवामा के रहने वाले हैं.
![जम्मू-कश्मीर: भिंबर गली सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद Ceasefire Violation By Pakistan Along The Line Of Control In Rajouris Manjakote Sector जम्मू-कश्मीर: भिंबर गली सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/17125001/pak-firing.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के भिंबर गली सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में सेना का एक जवान शहीद हो गया है. इस फायरिंग में एक नौ साल की लड़की की भी मौत हो गई है. सीजफायर का उल्लंघन करके की गई पाकिस्तन की तरफ से फायरिंग पर भारत ने कड़ी चेतावनी दी है. भारत ने कहा कि सेना माकूल जवाब देने का अधिकार रखता है.
राजौरी में LoC के पास भिंबर गली सेक्टर में सुबह साढ़े सात बजे से ही पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है. शहीद हुआ जवान मुदस्सर अहमद पुलवामा का रहना वाला था. इस हमले में दो नागरिक जख्मी भी हुए हैं.
#WATCH Ceasefire violation by Pakistan along the Line of Control in Rajouri's Manjakote sector (Jammu & Kashmir) pic.twitter.com/nBeko8KCeZ
— ANI (@ANI_news) July 17, 2017
सेना ने कहा है कि जवान मुदस्सर अहमद तब शहीद हो गए जब सुबह 7.30 बजे उनके बंकर को एक मोटार्र गोले से उड़ा दिया गया.
भारतीय DGMO ने पाकिस्तानी DGMO से बातचीत में पाकिस्तान की तरफ से लगातार जारी सीजफायर के उल्लंघन पर कड़ी चेतावनी दी है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)