जम्मू-कश्मीर: तनाव के बीच पाकिस्तान ने अखनूर में फिर तोड़ा सीजफायर, दो जिलों में बंद रहेंगे स्कूल
भारत पाकिस्तान के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव और अधिक बढ़ गया है. भारत की कार्रवाई से बौखलाया पाकिस्तान सीमा पर लगातार गोलीबारी कर रहा है.
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान में तनातनी के बीच जम्मू के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से देर रात सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों से रुक रुक कर फायरिंग की गई. जिसकी वजह से स्थानीय लोग घर छोड़ने को मजबूर हैं.
पाकिस्तान की तरफ से सीमा पर गोलीबारी पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही है. लेकिन 26 तारीख को पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना के बाद से गोलीबारी ज्यादा हुई है. भारतीय सेना ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है और कई बंकर तबाह कर दिये. साथ ही कई पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराए.
अधिकारियों के अनुसार बुधवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में शाम सात बजे मेंढर, बालाकोट और कृष्णाघाटी उप सेक्टरों में अग्रिम चौकियों और नागरिक बस्तियों पर भारी मोर्टार गोलाबारी की और छोटे हथियारों से भी गोलियां चलायीं. भारतीय सैनिकों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया.
EXCLUSIVE: 600 आतंकियों का ठिकाना था बालाकोट का आतंकी कैंप, वायुसेना ने किया था तबाह
कल राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पांच किलोमीटर के दायरे में सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद रहे. प्रशासन ने इन दोनों जिलों में बृहस्पतिवार को भी नियंत्रण रेखा के पांच किलोमीटर के दायरे में शैक्षणिक संस्थान अस्थायी रूप से बंद रखने का आदेश दिया है. कल भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया था. जब पाकिस्तानी विमान ने भारत में दाखिल होने की कोशिश की.
भारत ने की वायुसेना के लापता पायलट के पाकिस्तान के पास होने की पुष्टि, कहा-जल्द सुरक्षित लौटाए