श्रीनगर: पाकिस्तानी सेना ने आज लगातार तीसरे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया. राजौरी, तंगधार और कुपवाड़ा में पाकिस्तानी रेंजर्स ने दोपहर करीब डेढ़ बजे गोलीबारी की. राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में सीमा पार से हुई गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गए और दो नागरिक घायल हो गए. वहीं भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो जवानों को मार गिराए. सूत्रों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना की चौकियों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है.


दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी के चलते तंगधार में सीमावर्ती इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है और स्कूल बंद कर दिए गए हैं.





पाकिस्तानी सनिकों ने सोमवार को भी बगैर किसी उकसावे के गोलाबारी की थी. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा था, "पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन कर पुंछ जिले में शाहपुर सेक्टर में एलओसी पर गोलीबारी और मोर्टार से हमले कर दिए." रविवार को भी इसी सेक्टर में पाकिस्तान ने भारी गोलीबारी की थी, गोलीबारी के दौरान दो आम नागरिक बुरी तरह जख्मी हो गए थे.