नहीं सुधरा पाकिस्तानः सीजफायर का उल्लंघन किया, जम्मू के अखनूर और नौशेरा सेक्टर में की भारी फायरिंग
खबर ये भी है कि आज शाम 5.30 बजे पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर की कृष्णा घाटी में भी युद्ध विराम का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना सभी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
नई दिल्लीः भारतीय वायुसेना की पीओके में एयर स्ट्राइक के बावजूद पाकिस्तान सुधरता नहीं दिख रहा है. जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया गया है और भारी गोलीबारी की जा रही है. जम्मू के अखनूर और नौशेरा सेक्टर में भारी फायरिंग की खबर आई है. पुंछ सेक्टर में भी पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की जा रही है.
इसके अलावा खबर आई है कि आज शाम 5.30 बजे पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर की कृष्णा घाटी में भी युद्ध विराम का उल्लंघन किया है. भारतीय सेना सभी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
#Update Jammu & Kashmir: Pakistan also violated ceasefire in Krishna Ghati sector at 5:30 pm today. https://t.co/u327puGBIE
— ANI (@ANI) February 26, 2019
पुलवामा हमले के 13वें दिन भारतीय वायुसेना ने पीओके में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए और इसमें मसूद अजहर के दो भाई मारे गए हैं. भारतीय वायुसेना ने पीओके पारकर जो हमला किया है उसमें मसूद अजहर का बड़ा भाई आतंकी इब्राहिम अजहर मारा गया है. इसके अलावा मसूद अजहर का दूसरा भाई मौलाना तल्हा सैफ भी मारा गया है. बालाकोट में जैश के आतंकी कैंप पर भारतीय वायुसेना ने जो हमला किया है उसमें जैश के कश्मीर ऑपरेशन का हेड मुफ्ती अजहर खान कश्मीरी भी मारा गया है. आतंकियों पर भारत की बेहद बड़ी कार्रवाई में मसूद अजहर का साला युसुफ अजहर भी मारा गया है.
आज भारत सरकार की तरफ से विदेश सचिव विजय गोखले ने भारतीय वायुसेना की तरफ से की गई इस एयर स्ट्राइक के बारे में जानकारी दी गई. भारतीय वायुसेना के इस कदम की सभी जमकर सराहना कर रहे हैं और उनके शौर्य को सलाम कर रहे हैं.
पुलवामा का बदला: एक क्लिक में जानें पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से लेकर अबतक की सभी बड़ी बातें पुलवामा का बदला: जैश का कश्मीरी ऑपरेशन हेड मुफ्ती अजहर मारा गया, अजहर मसूद के भाई इब्राहिम की भी मौत पुलवामा का बदला: चीन की भारत को सलाह- संयम बरते नई दिल्ली पुलवामा का बदला: जानिए भारतीय वायु सेना ने अपने शौर्य से कब-कब दुश्मन के दांत के किए खट्टे