जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास सुंदरबनी सेक्टर में एक बार फिर से पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. इस गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हुआ है.
नई दिल्लीः पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. हाल ही में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया गया था. जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया था. वहीं अब खबर मिल रही है कि फिर से पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के सीजफायर का उल्लंघन किया है. जिसमें एक और भारतीय जवान शहीद हो गया है.
दरअसल खबर मिल रही है कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुए जवान सिपाही लक्ष्मण इलाज के दौरान शहीद हो गया है. एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि सिपाही लक्ष्मण एक बहादुर और ईमानदार सैनिक थे. उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा.
सीज फायर में एक जवान शहीद
पाकिस्तान लगातार सीजफायर की नापाक हरकत को अंजाम देता रहा है. वहीं इस बार हुए सीजफायर उल्लंघन में भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का कड़ा जवाब दिया है. जिस दौरान भारतीय सेना का जवान लक्ष्मण गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उनकी चोटों के कारण वह शहीद हो गए.
जनवरी में भी हुआ था सीज फायर का उल्लंघन
इससे पहले इस साल जनवरी में पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास सीजफायर का उल्लंघन किया गया था. जिसमें गंभीर रूप से घायल हुए सेना की 10 जेएके राइफल्स इकाई का हवलदार निर्मल सिंह शहीद हो गया था.
इसे भी पढ़ेंः जेफ बेजोस छोड़ेंगे Amazon सीईओ का पद, Google के सुंदर पिचाई सहित दुनियाभर के टॉप सीईओ का रिएक्शन जानें