पुंछ: जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर फायरिंग की है. लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान ने बीती मध्य रात्रि मार्टार दागे. पाकिस्तान के इस हमले के बाद भारतीय जवानों ने भी पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दिया है. हालांकि इस हमले में दो भारतीय जवान मामूली रूप से घायल हो गए हैं.
पाकिस्तान पिछले करीब 15 दिनों से जम्मू कश्मीर के पुंछ और नौशेरा में लगातार फायरिंग कर रहा है और सीज फायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान कल देर रात करीब डेढ़ बजे लाइन ऑफ कंट्रोल पर मार्टार दागे है. पाक की इस नापाक हरकत के बाद दो जवान घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलवामा में टली बड़ी घटना
वहीं, जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से बड़ी घटना टल गई है. पुलवामा के डैंजरपुरा में पांच किलो वजन की दो आईईडी यानी IMPROVISED EXPLOSIV DEVICE को नष्ट किया गया है, जिसे आतंकियों ने लगाया था. वक्त रहते सुरक्षाबलों को इसकी खबर लग गई और बम को नष्ट कर दिया गया.