जम्मू: आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने कल कश्मीर के कुपवाड़ा में जबरदस्त फायरिंग की. इस फायरिंग में एक आम नागरिक की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए. पाकिस्तान की इस फायरिंग का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.


शाम सात बजे से रात 8.30 बजे तक फायरिंग की

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने कल शाम सात बजे से रात 8.30 बजे तक फायरिंग की. फायरिंग में मरने वाले शख्स का नाम वली मोहम्मद खान बताया जा रहा है, जो कुपवाड़ा का ही रहने वाला था.

बता दें कि पिछले दो-तीन महीने से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन करके भारत को उकसाने का काम कर रहा है. इस साल अब तक पाकिस्तान की तरफ से करीब 700 बार युद्धविराम का उल्लंघन हो चुका है.

भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

भारतीय सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. लेकिन पाकिस्तान मानने को तैयार नहीं है. उसकी सेना लगातार भारी गोलाबारी कर रही है और सीमा से सटे गांवों को भी निशाना बनाकर गोली बरसाई जा रही हैं.

यह भी पढ़ें-

अनुच्छेद 370 हटने के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला, कुलगाम में 5 गैर-कश्मीरी मजदूरों की हत्या

दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, पराली न जलाने वाले किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी देगी हरियाणा सरकार

यूरोपीय नेताओं के कश्मीर दौरे को लेकर अब शिवसेना ने उठाए सवाल, पूछा- विदेशी सांसदों की मौजूदगी क्यों?

Ind Vs Ban: भारत के खिलाफ सीरीज से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका, शाकिब पर लगा 2 साल का बैन