CEC Rajiv Kumar on Electoral Bonds Data: सुप्रीम कोर्ट में एसबीआई की ओर से इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी पेश कर दी गई है. इसको लेकर एसबीआई ने (13 मार्च) को सुप्रीम अदालत में एक हलफनामा दायर क‍िया और पूरी जानकारी दी है. अब इस मामले पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार का बुधवार को बयान आया है. सीईसी जम्‍मू-कश्‍मीर में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयार‍ियों की समीक्षा करने ल‍िए पहुंचे हैं.  


मीड‍िया से बातचीत के दौरान सीईसी राजीव ने बताया क‍ि सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को डेटा देने के लिए कहा था, जो उन्होंने (एसबीआई) ने कल (12 मार्च) को समय से डाटा उपलब्‍ध करवा द‍िया है. उन्‍होंने कहा कि चुनाव आयोग हमेशा से पारदर्शिता के पक्ष में रहा है. मैं, जाऊंगा और डेटा देखूंगा और समय से डेटा प्रकाशित करेंगे.'


चुनाव आयुक्‍त न‍ियुक्‍त‍ि मामले पर कही ये बात  


चुनाव आयुक्‍तों की न‍ियुक्‍त‍ि के मामले पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मैं ना appointee हूं ना ही appointed. यह इन दोनों के बीच का विषय है. समय से आना चाहिए, लेकिन इसके ल‍िए मैं सटीक समय नहीं दे सकता. 


लोकसभा चुनाव कराने के ल‍िए आयोग पूरी तरह से तैयार 


आगामी लोकसभा चुनावों के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में चुनाव तैयारियों की समीक्षा मामले पर सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और देश में शांतिपूर्वक और ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों की भागीदारी सुन‍िश्‍च‍ित करते हुए चुनाव कराने को पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. चुनाव कराने के ल‍िए हम पूरी तरह से तैयार हैं.  






बॉन्‍ड योजना पर सुप्रीम कोर्ट ने 15 फरवरी को सुनाया था फैसला 


सुप्रीम कोर्ट की ओर से गत 15 फरवरी, 2024 को ऐतिहासिक फैसला सुनाया था और केंद्र सरकार की चुनावी बॉन्ड योजना को रद्द करते हुए इसको 'असंवैधानिक' करार दिया था. साथ ही चुनाव आयोग को डोनेशन देने वालों, उनकी ओर से डोनेट की गई राश‍ि और उसे हासिल करने वालों का पूरा खुलासा करने का आदेश दिया था. 


SBI को डेटा जमा करने की म‍िली थी 6 मार्च की पहली डेडलाइन  


कोर्ट ने इस योजना को सूचना के अध‍िकार का उल्‍लंघन भी बताया था. कोर्ट ने एसबीआई के लिए डेटा जमा करने के लिए 6 मार्च की समय सीमा न‍िर्धार‍ित की थी और ईसी को इसे 13 मार्च तक पब्‍ल‍िक डोमेन में लाने को कहा था. एसबीआई ने कोर्ट से 30 जून तक की मोहलत मांगी थी ज‍िसको सोमवार (11 मार्च, 2024) को खार‍िज कर द‍िया था और 12 मार्च शाम 5 बजे तक ईसी को डेटा देने का आदेश द‍िया था.   


यह भी पढ़ें: Electoral Bond Data: '2019-24 तक खरीदे 22,217 चुनावी बॉन्‍ड, 22,030 बॉन्‍ड कराए कैश', 'सुप्रीम' फटकार के बाद बोला SBI