'यह हमारा कल्चर नहीं...', न्यू ईयर के जश्न पर BJP से निलंबित तेलंगाना के विधायक राजा सिंह का बयान
Telangana BJP Leader Raja Singh: तेलंगाना से निलंबित बीजेपी विधायक राजा सिंह ने एक वीडियो में कहा कि देश के युवाओं को जागरूक होना चाहिए और 1 जनवरी को नया साल नहीं मनाना चाहिए.
BJP MLA T Raja Singh: तेलंगाना से निलंबित बीजेपी विधायक टी राजा सिंह एक बार फिर अपने एक कथित विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. एक वीडियो के मुताबिक, राजा सिंह ने बुधवार को कहा कि नया साल मनाना (New Year Party) इंडियन कल्चर नहीं है. उन्होंने इसे एक "बुरी प्रथा" बताते हुए कहा कि युवाओं को अपने मूल स्थान की संस्कृति के बारे में पता होना चाहिए और ऐसा कुछ भी सेलिब्रेट नहीं करना चाहिए जो भारतीय नहीं है. उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को जागरूक होना चाहिए और 1 जनवरी को नया साल नहीं मनाना चाहिए.
राजा सिंह वीडियो में कहते दिख रहे हैं, “न्यू ईयर मनाना भारतीय कल्चर नहीं, बल्कि यह वेस्टर्न कल्चर है. यह उन लोगों का कल्चर है जिन्होंने 200 वर्षों तक भारत पर शासन किया. यह गलत ट्रेंड है और युवाओं को जागरूक होना चाहिए.” राजा सिंह ने यह भी कहा कि भारत में 1 जनवरी को नया साल नहीं मनाया जाना चाहिए क्योंकि यह अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नामों और अलग-अलग तारीखों में मनाया जाता है.
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी करने पर हुई थी जेल
बता दें कि इसी साल बीजेपी ने 23 अगस्त को तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह को तब निलंबित कर दिया था, जब एक वीडियो में वह मुस्लिमों के आराध्य पैगंबर मोहम्मद (Paigambar muhammad) को लेकर विवादित टिप्पणी करते नजर आए थे. पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. वहीं, पैगंबर के बारे में राजा सिंह का वीडियो वायरल होने पर हैदराबाद में मुस्लिम समुदाय की ओर से विरोध-प्रदर्शन किए गए थे. जिसके बाद इस मामले में राजा सिंह पर केस दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें: हैदराबाद: BJP विधायक की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर बवाल, AIMIM ने की सख्त कार्रवाई की मांग