देशभर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' शुरू, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लॉन्च किया कार्यक्रम
दिल्ली सहित देशभर में कुल सात प्रदर्शनियों का डिजिटल तौर पर उद्घाटन किया गया. दिल्ली के अलावा जम्मू कश्मीर के सांबा, पुणे, भुवनेश्वर, बेंगलुरु, पटना और मणिपुर के मोइरंग जिले में प्रदर्शनियों को आयोजित किया गया.
![देशभर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' शुरू, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लॉन्च किया कार्यक्रम Celebration of 75 years of on India independence begins today across country Prakash Javadekar launches exhibitions ANN देशभर में 'आजादी का अमृत महोत्सव' शुरू, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने लॉन्च किया कार्यक्रम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/14004222/Prakash-Javadekar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: आज़ादी का 75वां साल पूरा होने से 75 सप्ताह पहले आज केंद्र सरकार ने ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस महोत्सव के तहत देश भर में आज़ादी के आंदोलन को लेकर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे. शनिवार को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने इसकी शुरूआत दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में एक प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए किया.
75 सप्ताह बाद पूरे होंगे आज़ादी के 75 साल
दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में लगी इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज़ादी के 75 साल पूरे होने से 75 सप्ताह पहले ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम की शुरुआत की जो अगले साल 15 अगस्त तक चलेगा.
देश भर में कुल 7 प्रदर्शनियों का डिजिटल उद्घाटन
दिल्ली की प्रदर्शनी के साथ ही प्रकाश जावड़ेकर ने देशभर में कुल 7 प्रदर्शनियों का डिजिटल उद्घाटन किया. आज़ादी के आंदोलन और उससे जुड़े देश के महान आंदोलनकारियों और उनकी क़ुर्बानी पर आधारित इन प्रदर्शनियों को दिल्ली के अलावा जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में, बेंगलुरु, पुणे, भुवनेश्वर, मणिपुर के मोइरंग जिले और बिहार के पटना में आयोजित किया गया है.
आज़ादी के आंदोलन का संदेश घर-घर तक पहुंचेगा
केंद्र सरकार की ओर से कहा गया कि आज़ादी बहुत बलिदानों के बाद मिली है इसलिए संघर्ष की गाथा को घर घर तक पहुंचाने वाले कार्यक्रम देश भर में किए जाएंगे. साथ ही इतने सालों में आज़ाद हिंदुस्तान ने बहुत कुछ पाया है इसे भी प्रदर्शनियों में दिखाया जाएगा.जीवन के सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के चित्र सामने लाए जाएँगे.
कार्यक्रम का संदेश- चंद लोग नहीं, पूरा देश
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि “इस विषय को सारे देश का विषय बनाने की कोशिश की जाएगी. देश को आगे के जाने में ये स्मरण महत्वपूर्ण है. चंद लोग देश को आगे नहीं ले जा सकते सबको मिल कर ही आगे बढ़ना है यही संदेश है इस कार्यक्रम का”
सरदार वल्लभ भाई पटेल हैं पूरे कार्यक्रम की धुरी
इन प्रदर्शनियों में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के मुख्य पड़ावों को दर्शाया गया है जिनमें असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन आदि हैं. साथ ही इनमें दांडी मार्च, महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सरदार पटेल और स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले अन्य महापुरुषों को भी केंद्र में रखा गया है. सरदार वल्लभ भाई पटेल को इन प्रदर्शनियों में सबसे प्रमुख स्थान दिया गया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)