मुंबई: अमिताभ बच्चन, किशोर कुमार, लता मंगेशकर इन कलाकारों की तस्वीर कोई कलाकार पेंसिल से किसी कागज पर उतार दे या कैनवास पर रंगों से तैयार कर दे तो कोई बड़ी बात नहीं लेकिन मुंबई में एक कलाकार ने अपनी कला का अनूठा प्रदर्शन किया है. कलाकार ने बिजली के बेकार तारों के से सेलिब्रिटीज की तस्वीर बनाई है.


दरअसल हरियाणा का एक कलाकार बिजली के बेकार तारों से ऐसे तस्वीर बनाता है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने को मजबूर कर देती है. पहली नजर में तो ऐसा लगता है की इन तस्वीरों में रंगो का इस्तेमाल किया गया होगा लेकिन नजदीक से देखने पर पूरे फ्रेम में कहीं रंग देखने को नहीं मिलता, जो भी रंगबिरंगी तस्वीर बनती है उसमें सिर्फ बिजली के रंगबिरंगी तारों का इस्तेमाल किया जाता है.



मुंबई के बीकेसी में चल रहे हुनर हाट मेले में हरियाणा से आए कलाकार उदित नारायन बैसला ने बिजली के रंग बिरेंगे तारों से तस्वीर बनाकर लोगों का मन मोह लिया. उदित नारायन का कहना है कि वो इस तरह से कलाकारी करके पर्यावरण बचाने का प्रयास करते हैं.


ये भी पढ़ें


क्या आप जानते हैं कि 2019 में दुनिया के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन कौन से हैं?

बिहार के राजस्व और भूमि सुधार विभाग में अमीन के पदों पर बम्पर भर्ती विज्ञापन जारी, 22 जनवरी 2020 है अंतिम तिथि