नई दिल्ली: केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने बीते दिनों भारत की जनगणना 2021 की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दे दी. जनगणना का कार्य दो चरणों में होना है. पहले चरण में मकान और उसमें रहने वाले लोगों की सूचीकरण का कार्य 1 अप्रैल 2020 से 30 सितंबर 2020 तक चलेगा. जबकि दूसरे चरण में 9 फरवरी 2021 से 28 फरवरी 2021 तक भारत के नागरिकों की पूरी जनगणना की जाएगी.


गौरतलब बात ये है कि भारत सरकार ने देश के कई जगहों पर सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में जारी प्रदर्शनों के बीच ये नोटिफिकेशन जारी किया है, लेकिन ये बात याद रखने की जरूरत है कि जनगणना और एनपीआर दो अलग अलग चीज़ें हैं. अहम ये है कि जनगणना में इस बार आपका 31 सवालों से सामना होगा.


इस बार 31 सवालों से होगा आपका सामना 


पहले चरण में जब जनगणना अधिकारी आपके घर पर आएंगे तो कुल 31 सवाल पूछेंगे. अगर वक्त रहते इन सवालों को आप जान लें तो जनगणना अधिकारियों के पहुंचने पर आपको उनके जवाब देने में आसानी होगी. सबसे बड़ी बात आप पहले से मानसिक रूप से तैयार रहेंगे.
1. भवन नंबर
2. जनगणना मकान नंबर
3. जनगणना मकान के फर्श, दीवार तथा छत में इस्तेमाल की गई प्रमुख सामग्री
4. जनगणना मकान के उपयोग
5. जनगणना मकान की हालत
6. परिवार क्रमांक
7. परिवार में रहनेवाले कुल लोगों की संख्या
8. परिवार के मुखिया का नाम
9. परिवार के मुखिया का लिंग
10. क्या परिवार का मुखिया अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य से संबंधित है ?
11. मकान के स्वामित्व की स्थिति
12. परिवार के पास रहने के लिए उपलब्ध कमरों की संख्या
13. परिवार में रहनेवाले विवाहित दंपत्तियों की संख्या
14. पेयजल का मुख्य स्रोत
15. पेयजल स्रोत की उपलब्धता
16. प्रकाश का मुख्य स्रोत
17. शौचालय की सुलभता
18. शौचालय का प्रकार
19. गंदे पानी की निकासी
20. बाथरूम की उपलब्धता
21. रसोईघर और एलपीजी/पीएनजी कनेक्शन की उपलब्धता
22. खाना पकाने के लिए प्रयुक्त प्रमुख ईंधन
23. रेडियो/ट्रांजिस्टर
24. टेलीविजन
25. इंटरनेट सुविधा
26. कंप्यूटर/लैपटॉप
27. टेलीफोन/मोबाइल फोन/स्मार्ट फोन
28. साइकिल/स्कूटर/मोटर साइकिल/मोपेड
29. कार/जीप/वैन
30. परिवार द्वारा उपभोग किया जानेवाला मुख्य अनाज
31. मोबाइल नंबर(केवल जनगणा संबंधी सूचना के लिए)


1872 से हर दस साल बाद जनगणना का काम जारी


आपको बता दें कि भारत में हर दस साल बाद नागरिकों की जनसंख्या गिनने का काम 1872 से किया जा रहा है. जनगणना 2021 देश की 16 वीं और आजादी के बाद की 8वीं जनगणना होगी. जनगणना से देश के नागरिकों की आवासीय स्थिति, सुविधाओं और संपत्तियों, जनसंख्‍या संरचना, धर्म, अनुसूचित जाति/जनजाति , भाषा, साक्षरता और शिक्षा, आर्थिक गतिविधियों, विस्‍थापन और प्रजनन क्षमता  का पता लगाया जाता है. साथ ही जनगणना विभिन्‍न मानकों पर गांवों, शहरों और वार्ड स्‍तर पर लोगों की संख्‍या के सूक्ष्‍म से सूक्ष्‍म आंकड़े उपलब्‍ध कराने का सबसे बड़ा स्रोत होता है.