केंद्र ने सिनेमाघरों में 100 फीसदी दर्शकों की दी इजाज़त, जानिए मुंबई में थिएटरों की कैसी हैं तैयारी
केंद्र सरकार के आदेश के बाद अभी तक महाराष्ट्र सरकार ने इस संबंध में कोई सर्कुलर जारी नहीं किया है. फिलहाल यह सर्कुलर सिर्फ तमिलनाडु और गुजरात को प्राप्त हुआ है.
मुंबई: केंद्र सरकार ने आज से देशभर के सिनेमाघरों में 100 फीसदी दर्शकों की एंट्री की इजाज़त दे दी है. इसी को लेकर मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित 'सिनेपोलिस' सिनेमाघर में जाकर वहां इस आदेश को लागू किये जाने से लेकर बरते जाने वाले तमाम एहतियात पर एबीपी न्यूज़ ने थिएटर के हेड ऑफ ऑपरेशन्स अमित मिश्रा से बात की.
अमित मिश्रा ने टिकट बुक किये जाने से लेकर थिएटर में एंट्री पॉइंट पर सैनिटाइजेशन, टेम्परेचर चेक, फूड काउंटर पर सोशल डिस्टैंसिंग, वॉशरूम में सोशल डिस्टैंसिंग, अलग-अलग शो के शुरू होने व खत्म होने के समय में अंतराल आदि तमाम तरह की व्यवस्थाएं की हैं. कोरोना के मद्देनज़र हर एहतियात बरतने की कोशिश की है.
फिल्म देखने पहुंचे दो दर्शकों (आदित्य और ऋजुता) ने भी 100 फीसदी लोगों को इजाजत मिलने पर खुशी और उम्मीद जताई कि लोग वापस थिएटर लौटने लगेंगे. दोनों एक साल के बाद पहली बार फिल्म देखने थिएटर पहुंचे थे.
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद अभी तक महाराष्ट्र सरकार ने इस संबंध में कोई सर्कुलर जारी नहीं किया है. फिलहाल यह सर्कुलर सिर्फ तमिलनाडु और गुजरात को प्राप्त हुआ है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा सर्कुलर प्राप्त होते ही यहां के थिएटरों में भी यह आदेश लागू हो जाएगा.
Union Budget 2021: बजट में आम आदमी के सबसे काम की खबर, जानें क्या सस्ता और क्या महंगा