DTC बस खरीद मामला: मनीष सिसोदिया बोले- केंद्र की जांच समिति ने दी क्लीन चिट, केजरीवाल सरकार ईमानदार
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी के नेता डीटीसी बसों की खरीदारी के बारे में झूठ फैला रहे थे और भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगा रहे थे. केंद्र की जांच समिति ने माना कि केजरीवाल सरकार ईमानदार है.
![DTC बस खरीद मामला: मनीष सिसोदिया बोले- केंद्र की जांच समिति ने दी क्लीन चिट, केजरीवाल सरकार ईमानदार Center appointed committee gave clean chit to Delhi govt in alleged DTC bus scam Manish Sisodia reaction DTC बस खरीद मामला: मनीष सिसोदिया बोले- केंद्र की जांच समिति ने दी क्लीन चिट, केजरीवाल सरकार ईमानदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/22/4b5c39dd36ae0845ba70ffb204c34789_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि केंद्र द्वारा नियुक्त समिति ने दिल्ली सरकार को बसों की खरीद के मामले में क्लीन चिट दे दी है. उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति का सबूत है.
अधिकारियों ने बताया कि तीन सदस्यीय समिति में दिल्ली सरकार के परिवहन और सतर्कता आयुक्त शामिल थे. इसका गठन पिछले महीने उपराज्यपाल अनिल बैजल ने किया था जिसने आठ जुलाई को बैजल को अपनी रिपोर्ट सौंपी.
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा खरीदी जाने वाली 1,000 लो-फ्लोर बसों के वार्षिक रखरखाव अनुबंध में केजरीवाल सरकार पर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाती रही है. सिसोदिया ने कहा कि समिति ने 3000 दस्तावेजों का विश्लेषण किया और कई सवाल उठाए, जिसके बाद उसने निष्कर्ष निकाला कि केजरीवाल सरकार बसों की खरीद में किसी घोटाले में शामिल नहीं है.
भाजपा के नेता DTC बसों की खरीदारी के बारे में झूठ फैला रहे थे और केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगा रहे थे। केंद्र सरकार ने इस मामले में जाँच समिति भी बनाई.
— Manish Sisodia (@msisodia) July 10, 2021
केंद्र की जाँच समिति ने खुद इस मामले में Clean Chit दी और माना कि @ArvindKejriwal सरकार ईमानदार सरकार है
डिप्टी सीएम ने कहा, ‘‘केंद्र द्वारा नियुक्त समिति का कहना है कि कोई घोटाला नहीं हुआ है. यह इस बात का सबूत है कि केजरीवाल ईमानदार हैं. केजरीवाल उनके लिए काम करते हैं जिन्होंने उन्हें चुना है और बीजेपी की तरह लड़ने में शामिल नहीं होते हैं. बीजेपी की ओर से बाधाएं खड़ी किए जाने के बावजूद बसें खरीदी जाएंगी. बीजेपी को शर्म आनी चाहिए कि वह केजरीवाल जैसे नेता पर आरोप लगाती है. उसे दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए.’’ उपराज्यपाल द्वारा नियुक्त समिति की जांच के चलते परिवहन विभाग ने बस खरीद प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी.
पंजाब के बाद अब उत्तराखंड, बिजली के मुद्दे के साथ कल देहरादून में होंगे अरविंद केजरीवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)