एक तरफ भारत मे कोरोना के मामले बढ़ रहे है वहीं इस बीच वायरस के वेरिएंट भी सामने आ रहे हैं. कोरोना के नए वेरियंट पर केंद्र सरकार ने पहली बार चिंता जताई. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया है राज्यो में बढ़ते मामलो का नए वेरिएंट से सीधा संबंध नहीं है.


देश के 18 राज्यों में कोरोना का नए वेरियंट पाया गया. राज्यों की तरफ से 10787 सैम्पल लिए गए थे जिसमें से 771 मरीजों में कोरोना का वेरियंट पाया गया. जिसमे 736 यूके वेरियंट, 34 साउथ अफ्रीकन वेरियंट और 1 में ब्राजीलियन वेरियंट पाया गया.


महाराष्ट्र में कोरोना का बिल्कुल अलग वेरिएंट मिला. महाराष्ट्र में E484Q और L452R वेरिएंट पाया गया. वहीं महाराष्ट्र में 15% से 20% सैंपल में मिलें नए वेरिएंट मिले हैं. महाराष्ट्र के अलावा केरल में भी पाया गया कोरोना का नया वैरिएंट. केरल में N440K नाम का कोरोना का नया वेरिएंट मिला. 14 जिलों में 2032 सैंपल लिए गए. जिसमे 11 जिलों में 123 सैंपल नए वेरिएंट के मिले.


इसके अलावा N440K वेरिएंट आंध्रप्रदेश में 33% सैंपल में मिला था. वैरिएंट N440K तेलंगाना में 53 सैंपल में मिला था. N440K वेरिएंट 16 और देशों में भी पाया गया है.


बता दें कि देशभर में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में भारी उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटों में कई महीनों के बाद देशभर में कोरोना वायरस के 47 हजार से ज्यादा मामले सामने आए. कोरोना के मामलों का 50 फीसदी से अधिक हिस्सा अकेले महाराष्ट्र से ही आ रहा है.


देश के नए चीफ जस्टिस का नाम तय, जस्टिस एन वी रमना के नाम की सिफारिश कानून मंत्रालय को भेजी गई