CJI UU Lalit Successor: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के नए मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के लिए वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित को पत्र लिखा है. जस्टिस उदय उमेश ललित प्रधान न्यायाधीश के पद से आठ नवंबर को रिटायर होने वाले हैं. यह पत्र आज (7 अक्टूबर) सुबह भेजा गया है.
सूत्रों के मुताबिक नए सीजेआई (CJI) की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए केंद्र ने सीजेआई ललित को पत्र लिखा है. रिटायर होने से पहले CJI अपने उत्तराधिकारी के रूप में वरिष्ठतम न्यायाधीश का नाम लेते हैं. इस परंपरा के अनुसार जस्टिस चंद्रचूड़ (Justice Chandrachud) 50वें CJI होंगे.
बार से सीधे SC में पदोन्नत होने वाले दूसरे CJI
जस्टिस ललित बार से सीधे सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत होने वाले दूसरे सीजेआई हैं. पहले जस्टिस एसएम सीकरी थे, जो जनवरी 1971 में 13वें सीजेआई बने थे. जस्टिस ललित के पिता जस्टिस यूआर ललित भी सीनियर एडवोकेट थे और बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश थे.
26 अगस्त 2022 को हुई थी नियुक्त
बता दें, जस्टिस ललित को 26 अगस्त 2022 को सीजेआई एनवी रमण का कार्यकाल पूरा होने के बाद देश के 49वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. उनका कार्यकाल काफी छोटा रहा. उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई थी. यूयू ललित का कार्यकाल कुल 74 दिन (8 नवंबर 2022 तक) का होगा.
ये भी पढ़ें:
Karnataka News: दशहरे पर जुलूस के दौरान भीड़ ने मदरसे में घुसकर की जबरन पूजा, 9 पर FIR, 4 गिरफ्तार