नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों को 27 करोड़ 28 लाख से ज्यादा कोरोना की वैक्सीन डोज दी है. वहीं राज्य और केंद्र शासित क्षेत्रों में पास 1.82 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन डोज अभी भी उपलब्ध हैं जिन्हें दिया जाना है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ो के मुताबिक अब तक कुल 27,28,31,900 मुफ्त श्रेणी और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से दी है. इसमें से वैक्सीन वेस्टेज सहित कुल 25,45,45,692 वैक्सीन डोज अब तक इस्तेमाल की जा चुकी है. इसके बाद राज्यों के पास 1,82,86,208 वैक्सीन डोज बाकी है जिन्हें दिया जाना है.


भारत में अब तक 26 करोड़ 19 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 26,19,72,014 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है जिसमे पहली और दूसरी डोज शामिल है. जिसमें 1,00,79,330 हैल्थकेयर और 1,69,10,170 फ्रंटलाइन वर्करों को पहली डोज दी जा चुकी है. वहीं 70,00,612 हैल्थकेयर और 89,10,305 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी डोज दी जा चुकी है.


इसके अलावा 60 साल से ज्यादा उम्र के 6,32,89,614 लोगों को पहली और 2,02,78,692 दूसरी डोज दी जा चुकी है. 45 से 60 साल की उम्र के 7,72,98,842 लोगों को पहली और 1,22,00,449 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है. वहीं 18 से 44 साल के 4,51,03,965 लोगों को पहली और 9,00,035 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज मिल चुकी है.


देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी  को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से शुरू हुआ था जिसमे 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है उनका टीकाकरण शुरू हुआ था. वहीं 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के हर व्यक्ति को टीकाकरण शुरू किया गया था. 1 मई से 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ था.


कोविशील्ड की दो डोज के बीच गैप बढ़ाने पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- वैज्ञानिक आधार पर हुआ फैसला