चीन-अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र की एडवाइजरी, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें पॉजिटिव रिपोर्ट
Covid-19: कोरिया, जापान, अमेरिका और चीन में बढ़ते कोरोना केसेज को देखते हुए केंद्र ने एडवाइजरी जारी की है. केंद्र ने राज्यों को चिट्ठी लिखी है जिसमें जीनोम सीक्वेंसिंग पर ध्यान रखने को कहा गया है.
![चीन-अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र की एडवाइजरी, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें पॉजिटिव रिपोर्ट Center's advisory amid increasing cases of corona in China-US send positive report for genome sequencing चीन-अमेरिका में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र की एडवाइजरी, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें पॉजिटिव रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/20/a54b435ca2cbfa67dc215870ba856b191671544379911426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Corona Cases: कोरिया, जापान, अमेरिका और चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों के देखते हुए केंद्र ने एक एडवाइजरी जारी की है. केंद्र ने राज्यों को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए पॉजिटिव रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है. स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने NCDC और ICMR को भी पत्र भेजा है. इस चिट्ठी में जीनोम सीक्वेंसिंग पर खास ध्यान देने की सलाह दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार (21 दिसंबर) को सुबह 11 बजे कोरोना पर रिव्यू बैठक भी बुलाई है.
जीनोम टेस्टिंग के जरिए कोरोना के नए वेरिएंट के बारे में पता चलेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक चिट्ठी लिखी है कि जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में मामलों में अचानक तेजी को देखते हुए देश में आए जाने वाले पॉजिटिव केसों के सैंपल्स की जीनोम सिक्वेंसिंग कराना जरूरी है. भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) नेटवर्क के माध्यम से कोरोना के खतरनाक वैरिएंट को ट्रैक करने के लिए ऐसा करना जरूरी है.
प्रयोगशालाओं को किया गया मैप
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के मुताबिक, सभी राज्यों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है कि जहां तक संभव हो सभी कोरोना पॉजिटिव मामलों के नमूने दैनिक आधार पर INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग प्रयोगशालाओं (IGSLs) को भेजे जाएं. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए इन प्रयोगशालाओं को मैप किया गया है.
ln view of sudden spurt of cases being witnessed in Japan,USA,Korea,Brazil & China, it's essential to gear up whole genome sequencing of positive case samples to track variants through Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium(INSACOG)network, writes Union Health Secy to States & UTs pic.twitter.com/k7rxW6Qoin
— ANI (@ANI) December 20, 2022
भारत में सामान्य हैं हालात
देश में कोरोना से जुड़े मामलों की अगर बात की जाए तो फिलहाल देश में हालात सामान्य हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार (20 दिसंबर) को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 112 नए मामले सामने आए.
वहीं एक्टिव मामलों में भी गिरावट दर्ज की गई. देश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3490 रह गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 3 लोगों की मौत हुई है. मार्च 2020 के बाद दैनिक कोविड मौतों की संख्या सबसे कम है.
ये भी पढ़ें: क्या भारत में कोरोना खत्म हो गया? मार्च 2020 के बाद देश में कोविड से सबसे कम मौत, देखिए- आंकड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)