देश के कई हिस्सों में कोरोना की दूसरी लहर से चिंतित केंद्र सरकार ने मंगलवार को चेतावनी दी कि स्थिति अब "बद से बदतर" हो रही है. इसके साथ ही केंद्र ने सभी राज्यों से अगले दो सप्ताह के भीतर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के 100 प्रतिशत टीकाकरण कवरेज करने का अपील भी की है.


1 अप्रैल से शुरू हो रहा है कोरोना वैक्सीन का तीसरा चरण


बता दें कि सरकार 1 अप्रैल से कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण की शुरुआत करने जा रही हैं. इस फेज में 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले महीने में कुल मामलों में से 70 प्रतिशत की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले 46 जिलों के साथ बैठक के दौरान शनिवार को, केंद्र ने बताया कि देश में 90 प्रतिशत कोविड से जुड़ी मौतें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की हैं.


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को लिखा पत्र


वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर कहा है कि जिन जिलों में सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं वहां 45 साल और उससे ऊपर के लोगों का  100 प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराया जाए. उन्होंने ये भी कहा है कि इस स्टेज पर कोई भी लापरवाही घातक साबित हो सकती है.


6 राज्यों में बेतहाशा बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले


वहीं मंगलवार को, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि छह राज्य - महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात में हर दिन संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. नए मामलों में कुल मिलाकर 78.56 प्रतिशत वृद्धि हुई है.


बद से बदतर हो रही है स्थिति


वहीं नीती अयोग सदस्य-स्वास्थ्य डॉ, वी के पॉल ने कहा,“स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.  यह चिंता का एक गंभीर विषय है. रुझान बताते हैं कि वायरस अभी भी बहुत एक्टिव है और बढ़ रहे मामले हमारे रोकथाम के उपायों को भेद  सकता है. जब हम सोचते हैं कि हमने इसे नियंत्रित कर लिया है, तो यह वापस आ जाता है. ये बेहद चिंता की बात है कि ऐसे में हम सभी को इसके प्रति सचेत रहना चाहिए.”वहीं डॉ वीके पॉल ने आगे कहा कि देश एक गंभीर और गहन स्थिति का सामना कर रहा है और पूरा देश संभावित जोखिम में है.


देश में लगातार सातवें दिन कोरोना के 50 हजार से ज्यादा केस


वहीं  देश में पिछले 24 घंटों में 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. यही नहीं, 16 दिसबंर के बाद पहली बार एक दिन में साढ़े तीन सौ से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 53,480 नए कोरोना केस आए और 354 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 41,280 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.


सवा छह करोड़ से ज्यादा कोरोना टीका लगे


देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 30 मार्च तक देशभर में 6 करोड़ 30 लाख 54 हजार 353 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 19 लाख 40 हजार 99 टीके लगे. वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा.


ये भी पढ़ें


महाराष्ट्र: पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के 27,918 नये मामले, 139 की मौत


ममता के बयान पर गरमाई राजनीति: गिरिराज सिंह बोले- रोहिंग्या को बसाने वाले खौफ से गोत्र पर उतरे