(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
केंद्र ने SC को बताया, '18-44 साल के लोगों के लिए राज्यों का वैक्सीन खरीदना सही, 45 से अधिक के लोगों के लिए हम करते रहेंगे आपूर्ति'
सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई से पहले केंद्र ने अपनी वैक्सीनेशन नीति का बचाव किया है. वैक्सीन की 100 प्रतिशत खरीद के सवाल पर केंद्र ने कहा है कि उसने 50 प्रतिशत वैक्सीन की खरीद खुद करने की नीति बहुत सोच-विचार कर बनाई है
कोरोना के इलाज के बेहतर प्रबंधन पर सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई से पहले केंद्र ने अपनी वैक्सीनेशन नीति का बचाव किया है. कोर्ट ने पूछा था कि केंद्र वैक्सीन की 100 प्रतिशत खरीद खुद क्यों नहीं कर रहा? इसके जवाब में केंद्र ने कहा है कि उसने 50 प्रतिशत वैक्सीन की खरीद खुद करने की नीति बहुत सोच-विचार कर बनाई है. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हलफनामे में केंद्र ने कहा है-
1- 45 से अधिक उम्र के लोगों पर खतरा अधिक है. उन्हें प्राथमिकता देते हुए उनके लिए राज्यों को मुफ्त वैक्सीन दी जा रही है. इसके लिए कुल वैक्सीन उत्पादन का 50 प्रतिशत केंद्र खरीद रहा है.
2- 18-44 साल की उम्र के लोगों के लिए राज्य और निजी क्षेत्र वैक्सीन खरीद रहे हैं. केंद्र ने वैक्सीन कंपनियों से बात कर कीमत कम करवाई.
3- केंद्र ने वैक्सीन कंपनियों को वैक्सीन बनाने में कोई आर्थिक मदद नहीं दी है. सीरम इंस्टीट्यूट को दिए गए 1732.50 करोड़ रुपए और भारत बायोटेक को दिए गए 787.50 करोड़ रुपए वैक्सीन खरीद के एडवांस के तौर पर दिए गए थे. केंद्र को राज्यों से कम कीमत मिलनी की वजह यही है कि उसने ज़्यादा खरीद की है.
4- सभी राज्यों ने अपने नागरिकों को मुफ्त वैक्सीन देने की नीति तय की है. इसलिए, केंद्र की तरफ से सारा वैक्सीन खरीद कर राज्यों को न देने से नागरिकों का कोई नुकसान नहीं.
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की टीकाकरण नीति पर सवाल उठाए थे. इसके बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने भी हलफनामा दायर कर मांग की थी कि राज्यों को केंद्र से पूरा वैक्सीन मुफ्त में मिलना चाहिए. केंद्र के जवाब से साफ है कि उसका वैक्सीन की शत-प्रतिशत खरीद खुद करने मे इरादा नहीं है.
केंद्र ने यह भी बताया है कि कोवैक्सिन, कोविशील्ड और स्पुतनिक का उत्पादन और आपूर्ति बढाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस समय सीरम इंस्टिट्यूट ने कोविशील्ड का उत्पादन बढ़ा कर 5 करोड़ डोज़ हर महीने कर दिया है. जुलाई तक यह और बढ़ कर 6.5 करोड़ हो जाएगा. भारत बायोटेक ने भी उत्पादन बढ़ाया है. कोवैक्सिन इस समय 2 करोड़ डोज़ हर माह बन रहा है. यह जुलाई में 5.5 करोड़ हो जाने की उम्मीद है. रूसी वैक्सीन स्पुतनिक भी जुलाई तक 1.2 करोड़ डोज़ प्रतिमाह हो जाएगा.
सरकार ने यह भी बताया है उसकी कोशिशों से रेमेडेसिविर की कीमत में 25 से 50 प्रतिशत तक कमी आई है. फेविपिरावीर, आइवरमेस्टिन जैसी दवाओं की कीमत पर भी 2013 में बनी नीति के तहत नियंत्रण रखा जा रहा है. लेकिन दुनिया भर में दवाओं के लिए कच्चे माल की कमी है. उनकी कीमत भी बढ़ी है. इसलिए दवा कंपनियों को कीमत बहुत ज़्यादा घटाने का आदेश नहीं दिया जा सकता. इसका उत्पादन पर बुरा असर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें.
सऊदी अरब ने कहा- भारत और पाकिस्तान वार्ता से सुलझाएं जम्मू-कश्मीर का मुद्दा