मुंबईः अब रेल में बिना टिकट सफर करने वाले सावधान हो जाएं. क्योंकि, मध्य रेलवे की अप पर है पैनी नज़र. बिना टिकट और अनियमित रूप से सफर करने वाले के लिए मध्य रैलवे ने खास अभियान चलाया है. इस अभियान के बाद अब बेटिकट यात्रियों के लिए यात्रा करना मश्किल हो जाएगा. गौतलब है कि पिछले नो महीने के भीतर मध्य रेलवे ने बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों से 155.14 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है.


इसके लिए मध्य रेल की ओर से बिना टिकट और अनियमित यात्रियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया है. मध्य रेलवे ने दिसंबर 2018 में 10.40 करोड़ रुपये वसूल किया था. वहीं दिसंबर 2019 महीने में 12.20 करोड़ रुपये वसूले हैं. दिसंबर 2019 माह के दौरान, बिना टिकट/अनियमित यात्रा के 2.68 लाख मामलें दर्ज हुए हैं. जबकि दिसंबर 2018 में 2.33 लाख मामले दर्ज हुए थे.


अप्रैल से दिसंबर 2019 तक बिना टिकट/अनियमित यात्रा और बिना बुकिंग के ले जाए जा रहे सामान को लेकर कुल 29.89 लाख मामलें दर्ज किए गए हैं. वहीं पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 27.05 लाख मामलों की तुलना में 10.50% की वृद्धि देखी गई.


155.14 करोड़ रुपये रेलवे ने कमाए


अप्रैल से दिसंबर 2019 की अवधि में इस तरह की बिना टिकट/अनियमित यात्रा से अर्जित आय 155.14 करोड़ दर्ज की गई. जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान दर्ज मामलों मामलों में 135.56 करोड़ की आय मिली.


दिसंबर 2019 के माह के दौरान आरक्षित यात्रा टिकटों के हस्तांतरण के 249 मामलें दर्ज किए गए और 1.95 लाख रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किए गए.


वहीं इस बीच मध्य रेल के वरिष्ठ अधिकारी ने अभियान के बारे में बात करते हुए कहा के हम हर मुमकिन कोशिश करते है यात्रियों की बेहतर सुविधा मिले. इसके लिए मध्ये रेल की ओर से नियमित रूप से कदम उठाए जाते हैं. यात्रियों से अपील है की वे इस असुविधा से बचने और सम्मान के साथ यात्रा करने के लिए उचित और वैध रेल टिकट के साथ यात्रा करें.


महाराष्ट्रः बीजेपी विधायक का खुशी वाला डांस, बेटे की शादी में MLA प्रशांत बंब ने जमकर लगाए ठुमके