नई दिल्ली: महाराष्ट्र में किसानों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है, आर्थिक तंगी के कारण पहले ही दर दर की ठोकर खा रहे किसान की पत्नी से बैंक मैनेजर की तरफ से शारीरिक सुख मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामला महाराष्ट्र के बुलढ़ाना जिले का है जहां सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर पर गंभीर आरोप लगे हैं. दाताला के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पास के गांव से एक किसान कर्ज लेने पहुंचा था. बैंक मैनेजर राजेश हिवसे ने जब किसान से मोबाइल नंबर मांगा तो किसान ने अपनी पत्नी का नंबर दे दिया.


मैनेजर ने उसके बाद किसान की पत्नी को फोनकर अश्लील बाते शुरू कर दी और कहने लगा कि अगर कर्ज जल्दी चाहिए तो शारीरिक सुख देना पड़ेगा. महिला ने पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर ली और उसके पति ने उसे लेकर स्थानीय पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई.


इसके विरोध में लोगों ने बैंक में तोड़फोड़ की और जमकर विरोध प्रदर्शन कया. फिलहाल बैंक मैनेजर पर केस दर्ज कर लिया गया. बैंक मैनेजर फरार बताया जा रहा है. जांच अधिकारी बी.आर. गावंउे और उनकी टीम ने मैनेजर को गिरफ्तार करने बैंक पहुंचे, लेकिन इसके पहले ही वो भाग चुके थे, फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.


महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने फरार बैंक अधिकारी को सस्पेंड करने और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की सरकार से मांग की है.