नई दिल्लीः देशभर के करोड़ों नौकरीपेशा लोगों के लिए बुरी खबर आई है. केंद्र सरकार ने EPF यानी एंप्लाई प्रोविडेंट फंड पर ब्याज दर घटा दी है. ब्याज दर 8.65 से घटाकर 8.5% कर दी गई है. केंद्र सरकार के इस फैसले से करोड़ों नौकरीपेशा लोगों पर असर पड़ेगा.


केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने कहा, ''केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने 2019-2020 के लिए कर्मचारियों के भविष्य निधि की दर को 8.5% तक कम करने का फैसला किया है. पहले यह 8.65% था.''






आज कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की बैठक में यह फैसला लिया गया है. केंद्रीय न्यासी बोर्ड ही पीएफ पर ब्याज दर को लेकर फैसला लेता है और इस फैसले को वित्त मंत्रालय से सहमति की जरूरत होती है.