आगामी विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग ने जारी किए दिशा-निर्देश, सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को करना होगा पालन
केंद्रीय चुनाव आयोग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि चुनाव संपन्न करने वाले चुनाव अधिकारियों के खिलाफ राज्य सरकारें किसी भी तरह की कार्रवाई करने से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग की अनुमति लेना जरूरी होगा.
नई दिल्ली: अगले कुछ महीनों के दौरान देश में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और उसे ठीक पहले केंद्रीय चुनाव आयोग ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किये हैं. केंद्रीय चुनाव आयोग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि चुनाव संपन्न करने वाले चुनाव अधिकारियों के खिलाफ राज्य सरकारें किसी भी तरह की कार्रवाई करने से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग की अनुमति लेना जरूरी होगा. वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त को मिलने वाली सुविधा में भी किसी तरह की कटौती नहीं होनी चाहिए.
केंद्रीय चुनाव आयोग ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि पिछले कुछ वक्त के दौरान ऐसी शिकायतें सामने आई हैं कि चुनाव के बाद चुनाव संपन्न कराने वाले अधिकारियों को प्रताड़ित किया जाता है. अधिकतर बार उन अधिकारियों के साथ ऐसा होता है जो पूरे निष्पक्षता के साथ चुनाव को संपन्न करवाते हैं.
निर्देश में कहा गया है कि भविष्य में अगर चुनाव के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी से लेकर संयुक्त चुनाव अधिकारी तक के किसी अधिकारी के खिलाफ चुनाव संपन्न कराने के साल भर के भीतर अगर किसी तरह की कोई कार्रवाई करनी है तो फिर उसके लिए केंद्रीय चुनाव आयोग की अनुमति जरूरी होगी.
केंद्रीय चुनाव आयोग ने यह आदेश भी जारी किया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त को मिलने वाली सुविधाओं में भी किसी तरह की कोई कटौती नहीं की जाएगी ना ही सुरक्षा में और ना ही गाड़ी समेत मिलने वाली अन्य तरह की सुविधाओं में. सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजे गए इस आदेश में केंद्रीय चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि उम्मीद की जाती है कि सभी संबंधित पक्ष चुनाव आयोग के इन दिशा निर्देशों का पालन करेंगे.
यह भी पढ़ें-Desh Ka Mood: कोरोना वैक्सीन के मोर्चे पर केंद्र सरकार ने कैसा काम किया है? जानिए