सीएम ममता बनर्जी के साथ हुई घटना पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के अधिकारियों से मांगी रिपोर्ट
चुनावों की अधिसूचना जारी होते ही और आचार संहिता लगने के साथ ही राज्य का पूरा प्रशासनिक अमला केंद्रीय चुनाव आयोग के अधीन आ जाता है.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बुधवार को नंदीग्राम में घटी घटना को लेकर हो रही राजनीति और बीजेपी-टीएमसी के जरिए बंगाल के चुनाव अधिकारी को दी गई शिकायतों के बाद अब केंद्रीय चुनाव आयोग ने इस मसले पर राज्य के आला अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है.
ममता बनर्जी के साथ घटी घटना पर केंद्रीय चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलप्पन बंधोपाध्याय, विवेक दुबे स्पेशल पुलिस आब्जर्वर और अजय नायक स्पेशल जनरल आब्जर्वर से कल शाम पांच बजे तक रिपोर्ट मांगी है. जिसमें उनको इस घटना से जुड़ी हुई सारी जानकारी केंद्रीय चुनाव आयोग के सामने रखनी होगी.
मुख्य चुनाव अधिकारी को दी थी शिकायत
इससे पहले आज दोपहर टीएमसी और बीजेपी दोनों ने ममता बनर्जी के साथ हुई घटना पर बंगाल के मुख्य चुनाव अधिकारी को शिकायत दी थी. दोनों ही दलों के अपने-अपने दावे और आरोप-प्रत्यारोप हैं, लिहाजा केंद्रीय चुनाव आयोग इन अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी.
गौरतलब है कि चुनावों की अधिसूचना जारी होते ही और आचार संहिता लगने के साथ ही राज्य का पूरा प्रशासनिक अमला केंद्रीय चुनाव आयोग के अधीन आ जाता है. इसी वजह से अगर कोई भी घटना घटती है तो केंद्रीय चुनाव आयोग राज्य के प्रशासनिक आला अधिकारियों से लेकर पुलिस महकमे और चुनाव अधिकारियों से रिपोर्ट मांगकर आगे की कार्रवाई करता है.
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी पर बीजेपी का पलटवार, चोट लगने की घटना को बताया नाटक और पाखंड