DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ी सौगात, कैबिनेट की बैठक में 3% DA बढ़ाने का फैसला, जानें कब से लागू होगी नई दर
Modi Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठक सुबह साढ़े ग्यारह बजे होगी. गति शक्ति प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिलने की संभावना है. कुछ दिन पहले ही पीएम मोदी ने इस लॉन्च किया था.
![DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ी सौगात, कैबिनेट की बैठक में 3% DA बढ़ाने का फैसला, जानें कब से लागू होगी नई दर Central Employees DA may be raise by three percent in Union Cabinet today DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ी सौगात, कैबिनेट की बैठक में 3% DA बढ़ाने का फैसला, जानें कब से लागू होगी नई दर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/21/178d41b7e10eb0586e7a8e89feddd6c4_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Modi Cabinet Meeting: मोदी कैबिनेट की गुरुवार को हुई बैठक में केन्द्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले खुशखबरी दी गई है. कैबिनेट की बैठक में केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया गया है. इसके बाद केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा. ये बढ़ी हुई नई दर एक जुलाई से लागू होगी.
पिछले महीने 28 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित की गई थी. ऐसा बताया गया था कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पीयूष गोयल ने विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन, नीतियों और सरकारी घोषणाओं के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया था. इस प्रेजेंटेशन से पहले तमाम परियोजनाओं के क्रियान्वयन और सरकारी योजनाओं की प्रगति में सुधार और इसमें तेजी लाने पर चर्चा की गई थी.
इससे पहले बैठक के दौरान 14 सितंबर को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दक्षता और समय प्रबंधन पर प्रेजेंटेशन दी थी. मंत्रिपरिषद की 14 सितंबर की हुई बैठक के बाद सूत्रों ने कहा था कि यह एक ‘चिंतन शिविर’ की तरह था और शासन में और सुधार के लिए इस तरह के सत्र आगे भी आयोजित किए जाएंगे. चिंतन शिविर में पीएम मोदी ने इस बात पर जोर दिया था कि सादा जीवन ही जिंदगी की राह है. इस बैठक में प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से कहा था कि वह अपने सहयोगियों की सर्वश्रेष्ठ चीजों को अपनाएं.
ये भी पढ़ें:
Amit Shah Meets PM: कश्मीर में आतंकी हमलों के बीच अहम बैठक, पीएम मोदी से मिले गृहमंत्री शाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)