West Bengal Lok Sabha Election 2024: देश में एक जून 2024 को सातवें चरण की वोटिंग के साथ ही लोकसभा का चुनाव खत्म हो गया. चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हिंसा का घटना को देखते हुए केंद्रीय बलों की तैनाती की अवधि बढ़ा दी गई है. बंगाल में अब केंद्रीय बल 19 जून 2024 तक राज्य में ही रहेंगे. पहले सुरक्षा बल राज्य में 6 जून तक रुकते, लेकिन अब केंद्रीय बलों की 400 कंपनियां 19 जून 2024 तक बंगाल में रहेंगे.


चुनाव रिजल्ट के बाद हिंसा को देखते हुए लिया निर्णय


पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान कई जगहों पर हिंसा हुई थी. 4 जून 2024 को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट जारी होने के बाद पश्चिम बंगाल में किसी भी तरह की कोई हिंसा न हो, इसके लिए चुनाव आयोग ने गृह मंत्रालय को निर्देश जारी कर राज्य में केंद्रीय बलों की समय सीमा बढ़ाने के लिए कहा. चुनाव रिजल्ट के बाद हिंसा न हो इसके लिए हर राज्य को सर्तक रहने के लिए कहा गया है. 


चुनाव के बाद संदेशखाली ने फिर झड़प


न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव समाप्त होने के बाद रविवार (2 जून) को संदेशखालि में महिलाओं और पुलिस के बीच झड़प हुई. पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के सिलसिले में वहां एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया गया था, इसी वजह से वहां झड़प हुई. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संदेशखालि के अगरहाटी गांव में जब पुलिस उन पर कथित रूप से हमला करने वाले कुछ लोगों की तलाश में वहां गई थी तब वहां की महिलाओं ने रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवानों के साथ हाथापाई की, पेड़ गिरा दिए और सड़कें जाम कर दीं.


पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने इसे लेकर कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तत्काल हस्तक्षेप करने और वहां शांति बहाल करने की अपील की. उन्होंने बनर्जी को पत्र लिखकर उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में हुई हिंसा की घटनाओं में शामिल लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी मांगी है.


ये भी पढ़ें :  ABP Cvoter Lok Sabha Exit Poll 2024: एग्जिट पोल में BJP कर रही क्लीन स्वीप, लेकिन इस राज्य में पार्टी का हो गया सूपड़ा साफ, नहीं मिली एक भी सीट