केंद्र सरकार ने कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के संशोधित बजट को दी मंजूरी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को कोलकाता शहर और आसपास के शहरी क्षेत्रों के लिए कोलकाता ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना की संशोधित लागत को मंजूरी दे दी. परियोजना पूरी करने की अनुमानित लागत 8,575 करोड़ रुपये है और दिसंबर 2021 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को कोलकाता शहर और आसपास के शहरी क्षेत्रों के लिए कोलकाता ईस्ट वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना की संशोधित लागत को मंजूरी दे दी. परियोजना पूरी करने की अनुमानित लागत 8,575 करोड़ रुपये है और दिसंबर 2021 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
गोयल ने मंत्रिमंडल के फैसले के बारे में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि इस परियोजना के तहत पश्चिम बंगाल में साल्ट लेक सेक्टर-पांच से हावड़ा मैदान के बीच मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण की परिकल्पना है. इसकी कुल लंबाई 16.6 किलोमीटर होगी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार इस परियोजना से सफर में लगने वाला समय कम होगा, ईंधन की खपत में कमी आएगी, सड़क आधारभूत ढांचे पर भार कम होगा और कोलकाता में यातायात सुगम होगा. यह परियोजना कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केएमआरसीएल) द्वारा कार्यान्वित की जा रही है.
इस परियोजना में नदी के नीचे सुरंग जैसी विशाल तकनीकी चुनौतियां शामिल हैं, जो कि भारत में किसी भी बड़ी नदी के नीचे पहली परिवहन सुरंग होगी. इस बड़ी परियोजना के तहत कोलकाता जिले और पश्चिम में औद्योगिक शहर हावड़ा तथा पूर्व में साल्ट लेक सिटी के बीच एक सुरक्षित, सुलभ और आरामदायक सार्वजनिक परिवहन से एक कुशल पारगमन सम्पर्क का निर्माण होगा.