लॉकडाउन के दौरान 9.65 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांस्फर किए गए 19 हजार करोड़ रुपए
पिछले साल फरवरी में इस योजना की घोषणा की गई थी, जिसके तहत देशभर में 14 करोड़ किसानों को तीन बराबर किस्तों में 6,000 रुपये दिए जाने हैं.
![लॉकडाउन के दौरान 9.65 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांस्फर किए गए 19 हजार करोड़ रुपए central government disbursed 19000 crore rupee to 9.65 crore farmers during lockdown under pm kisan scheme लॉकडाउन के दौरान 9.65 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांस्फर किए गए 19 हजार करोड़ रुपए](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/21220915/saharanpur-cauliflower-kisan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सरकार ने लॉकडाउन अवधि के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 9.65 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डाली है. इस योजना की घोषणा पिछले साल फरवरी में की गई थी. योजना के तहत 14 करोड़ किसानों को तीन बराबर किस्तों में 6,000 रुपये दिए जाएंगे.
कृषि मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘पीएम-किसान के तहत लॉकडाउन शुरू होने यानी 24 मार्च से अब तक 9.65 करोड़ किसान परिवारों के खातों में 19,100.77 करोड़ रुपये की राशि डाली गई है.’’
खरीफ यानी गर्मियों में बोई जाने वाली फसलों के आंकड़ों का ब्योरा देते हुए कृषि मंत्रालय ने कहा कि अभी तक 34.87 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई की गई है. पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 25.29 लाख हेक्टेयर था. अभी तक दलहन की बुवाई 12.80 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की गई है, पिछले साल समान अवधि तक यह आंकड़ा 9.67 लाख हेक्टेयर था.
इसी तरह मोटे अनाज की बुवाई 10.28 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में की गई है. पिछले साल की समान अवधि में 7.30 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई थी. इसी तरह तिलनह की बुवाई का क्षेत्रफफल 7.34 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 9.28 लाख हेक्टेयर हो गया है.
बयान में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान नाफेड (NAFED) ने 5.89 लाख टन चने, 4.97 लाख टन सरसों और 4.99 लाख टन तूअर (अरहर) की खरीद की है. हाल ही में कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण हुए आर्थिक नुकसान के बाद केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया था और इसमें भी किसानों के लिए कई अहम प्रावधान किए गए.
ये भी पढ़ेॆ
कभी नहीं कहा कि खास तारीख तक कोरोना के मामले शून्य हो जाएंगे: पॉल, गलतफहमी के लिए क्षमा मांगी
शिवम ने दोनों हाथ और एक पैर गवांने के बाद भी 92% मार्क्स पाकर किया कमाल, डॉक्टर बनने का है सपना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)