नई दिल्ली: कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में कटौती कर सकती है. देश में लॉकडाउन लागू है ऐसे में इस तरह की खबरों को हवा मिल रही है. इस बीच वित्त मंत्रालय ने इस तरह की किसी भी रिपोर्ट्स को फेक बताया है. मंत्रालय ने साफ किया कि सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है. केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने भी इस तरह की खबरों को फेक बताया है.


वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया, ‘’केंद्र सरकार के कर्मचारियों की किसी भी श्रेणी के मौजूदा वेतन में किसी भी कटौती के लिए सरकार के विचार के तहत कोई प्रस्ताव नहीं है. मीडिया के कुछ वर्गों की रिपोर्टें झूठी हैं और जिनका कोई आधार नहीं है.’’





वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘’कृपया मीडिया के एक सेक्शन में प्रसारित हो रहे फेक न्यूज को नजरअंदाज करें. सरकार द्वारा अपने कर्मचारी के वेतन में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं है.’’





हालांकि, पिछले महीने अपने एक फैसले में सरकार ने 1 जनवरी 2020, उसके बाद 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 से बढ़ने वाले महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी. सरकार ये भी साफ कर चुकी है कि आगे चलकर ये बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता एरियर के तौर पर भी नहीं मिलेगा. इसके अलावा सांसदों के वेतन में सरकार तीस फीसदी की कटौती कर चुकी है.

आज शाम से मिलेंगे ट्रेन के टिकट, जानिए- कब, कैसे और कौन-कौन लोग टिकट खरीद सकते हैं