नई दिल्लीः देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भले ही धीमी पड़ गई हो लेकिन अभी भी कोरोना संक्रमित बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं. ऐसे में कार्मिक मंत्रालय ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है. कार्मिक मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार के उन कर्मचारियों को 15 दिनों का कैजुअल लीव दिया जाएगा, जिनके माता-पिता कोरोना पॉजिटिव पाए जाएंगे.


केंद्र सरकार के कर्मियों को मिलेगा SCL


दरअसल केंद्र ने बुधवार को घोषणा की है कि उसके कर्मचारियों के माता-पिता या परिवार के किसी अन्य सदस्य को कोरोनोवायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया जाता है, तो उन्हें 15 दिनों का स्पेशल कैजुअल लीव (एससीएल) दिया जाएगा. यह आदेश कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है.


कार्मिक मंत्रालय ने यह भी कहा कि स्पेशल कैजुअल लीव के खत्म होने के बाद कर्मचारी परिवार के किसी भी सदस्य और माता-पिता के अस्पताल में भर्ती होने के मामलों में अतिरिक्त छुट्टी ले सकता है. आदेश में यह भी कहा गया है कि एक सरकारी कर्मचारी के पॉजिटिव पाए जाने की स्थिति में उसे 20 दिनों तक का कम्यूटेड लीव दिया जाएगा. 


डॉक्युमेंट जमा करने बढ़ाया जाएगा कम्यूटेड लीव 


आदेश में आगे कहा गया है कि 20 दिन का कम्यूटेड लीव खत्म होने के बाद भी अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में, अस्पताल में भर्ती होने के डॉक्यूमेंट जमा करने पर उन्हें कम्यूटेड लीव दी जाएगी. कार्मिक मंत्रालय का यह आदेश केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों को जारी कर दिया गया है.


फिलहाल देशभर में कोरोना संक्रमित तेजी से 3 करोड़ के आंकड़े के पास पहुंच रहे हैं. वर्तमान में देशभर में 2 करोड़ 91 लाख 77 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं. जिसमें से 3 लाख 59 हजार से ज्यादा की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. वहीं वर्तमान में 11 लाख 79 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं और 2 करोड़ 76 लाख 38 हजार से ज्यादा का इलाज सफल रहा है.


इसे भी पढ़ेंः
पंजाब पुलिस ने कोलकाता में 2 गैंगस्टर को गोली से उड़ाया, पुलिसवालों की हत्या का था आरोपी


Union Cabinet Decisions: मोदी सरकार का देश के किसानों को तोहफा, खरीफ फसलों पर MSP बढ़ाई