नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के कारण कोहराम मचा हुआ है. मुंबई की तरह यहां भी संक्रमितों की संख्या में लगातार इज़ाफा हो रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 2,224 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई हैं.
दिल्ली में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 हज़ार के पार हो गई है. इस संक्रमण से यहां अब तक 1,300 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं.


केंद्र ने जारी किया नया हेल्पलाइन नंबर


दिल्ली में कोरोना मरीज़ों को अस्पताल में बेड मिलने में काफी मुश्किल हो रही है. राज्य के हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए एक नया हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि केंद्र ने एम्स के लिए नया कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ये हेल्पलाइन नंबर (9115444155) तीन विकल्पों का संकेत देगा. इसमें बुक ओपीडी अपॉइंटमेंट, स्वयंसेवकों से मदद लेना और कोविड-19 प्रबंधन में शामिल सलाहकारों से बात करना शामिल है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यह सेवा 24*7 चालू रहेगी.






देश में पिछले 24 घंटे में आए सबसे ज्यादा मामले


गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 11,929 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 311 लोगों की मौत हुई है. भारत में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख, 20 हज़ार के पार हो गई है. इस संक्रमण से देश में अब तक 9,195 मौतें हो चुकी हैं. हालांकि, एक अच्छी खबर यह है कि देश में कुल संक्रमितों में लगभग 50 फीसद लोग ठीक हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें-


Coronavirus: मुंबई में आज से शुरू हुईं लोकल ट्रेन, सिर्फ सरकार के एसेंशियल स्टाफ़ को होगी यात्रा की अनुमति


Coronavirus: दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 2224 नए केस, पॉजिटिव मामलों की संख्या 41000 के पार