(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सोमवार से बीजेपी मुख्यालय में बैठेंगे केंद्र सरकार के मंत्री, कार्यकर्ताओं की सुनेंगे समस्या और लेंगे सुझाव
BJP Headquarters: सोमवार से बीजेपी मुख्यालय में केंद्र सरकार के मंत्री बैठना शुरू करेंगे. कोविड के चलते इसे बंद किया गया था. ये मंत्री बीजेपी कार्यकर्ताओं की समस्या और उनसे सुझाव भी लेंगे.
BJP Headquarters: सोमवार से देश की राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मुख्यालय में केंद्र सरकार के मंत्री बैठना शुरू करेंगे. कोविड के चलते इसे बंद किया गया था. ये मंत्री बीजेपी कार्यकर्ताओं की समस्या और उनसे सुझाव भी लेंगे. इस दौरान अलग-अलग मंत्री समस्याओं को सुनेंगे.
वहीं यहां भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की मदद भी की जाएगी. सोमवार से केंद्रीय मंत्रियों की रोस्टर ड्यूटी लगेगी और शुरुआत केंद्र स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से होगी. इसके बाद अलग-अलग मंत्रियों की ड्यूटी लगेगा, जो बीजेपी कार्यकर्ताओं से सुझाव भी लेंगे.
दिव्यांगजनों के बीच बांटे उपकरण
वहीं बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर शुरू किए गए 'सेवा समर्पण' अभियान के तहत गुरुवार को यहां पार्टी कार्यालय में दिव्यांगजनों के बीच उपकरण बांटे. मोदी 17 सितंबर को अपने जीवन के 71 वर्ष पूरे कर चुके हैं. इस अवसर पर, उन्होंने कहा कि 71 दिव्यांग व्यक्तियों को श्रवण यंत्र और व्हीलचेयर जैसे उपकरण वितरित किए गए.
गुप्ता ने कहा, 'अगर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को हमारी जानकारी में लाया जाता है तो हम और उपकरण मुहैया कराएंगे. भाजपा दीनदयाल उपाध्याय के सपने को पूरा करने की कोशिश कर रही है और मानव सेवा के सपने को एक लक्ष्य के रूप में पालन कर रही है.'
यह भी पढ़ें:
Farmers Protest: अंबाला की घटना का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर साधा निशाना, जानें क्या कहा?
Bihar Politics: सांसद हरीश द्विवेदी बनाए गए बिहार बीजेपी के प्रभारी, अनुपम हाजरा को सह प्रभारी की जिम्मेदारी