Suspension of 12 MPs: संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र ( Parliament Winter Session) से राज्यसभा (Rajya Sabha) के 12 निलंबित सांसदों के मामले में केंद्र सरकार ने सोमवार को विपक्षी नेताओं के साथ एक बैठक बुलाई है. केंद्र ने बैठक में केवल उन पार्टियों के नेताओं को बुलाया है, जिनके सांसद निलंबित हैं. बता दें कि कांग्रेस (Congress), टीएमसी (TMC), शिवसेना (Shivsena), सीपीएम (CPM) और सीपीआई (CPI) पार्टी के राज्यसभा के सांसदों को निलंबित किया गया है.


इस बैठक में केंद्र सरकार ने सीपीआई को नहीं बुलाया है. दरअसल सीपीआई के राज्यसभा में एकलौते सांसद हैं और वो निलंबित हैं. लिहाज़ा उनको नहीं बुलाया गया है.


इन सांसदों को किया गया है निलंबित


निलंबित सांसदों में कांग्रेस के सैयद नसीर हुसैन, अखिलेश प्रसाद सिंह, फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा और राजमणि पटेल, शिवसेना के अनिल देसाई, प्रियंका चतुवेर्दी, सीपीआई-एम के एलाराम करीम, सीपीआई के बिनॉय विश्वम, और तृणमूल कांग्रेस के डोला सेन और शांता छेत्री है.


Watch: अखिलेश यादव का आरोप, बोले- मुख्यमंत्री के इशारे पर हमारे फोन टैप किए जा रहे, वो शाम को खुद सुनते हैं


क्यों हुई निलंबन की कार्रवाई?


राज्यसभा के सभापति ने इन सांसदों को मॉनसून सत्र के दौरान 11 अगस्त को राज्यसभा में हंगामा करने के आरोप में निलंबित किया है. उस दिन हुई घटना पर राज्यसभा के सभापति और उप राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने कहा था कि उस दिन जो कुछ हुआ, उसने लोकतंत्र के मंदिर को अपवित्र किया. इनके इस व्यवहार से देश की जनता भी दुखी है, जिसके कारण हमने यह फैसला लिया है.